Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Daughter in law made mother in law drink toilet water then killed her on suspicion of being a witch

पहले बंदर का पाखाना पिलाया, नहीं मरी तो गला दबाया; डायन के शक में बहू ने सास को ऐसे मारा

बिहार के कटिहार में मिली लाश के कातिलों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बहू ने सास को डायन होने के शक के आधार पर पहले बंदर के मल वाली शराब पिलाई। इससे भी मौत नहीं हुई तो गला दबाकर हत्या कर दी।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 3 July 2024 07:13 AM
share Share

बीती 11 जून को दिग्धी फ्लाई ओवरब्रिज के पास तालाब किनारे झाड़ी में मुर्गी के पंख से ढका एक महिला का शव बरामद हुआ। मामला खुला तो पता चला कि आरोपित ने महिला को डायन होने के शक के आधार पर पहले बंदर के मल वाली शराब पिलाई। जब उसकी मौत नहीं हुई तो गला दबाकर हत्या कर दी। पूछताछ में मामला सामने आया कि मृतिका ने आरोपित के पति को तंत्र-मंत्र करके मार दिया था। इसका ही बदला उसने लिया था। मुफस्सिल पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपियों की पहचान किशनगंज के महेश बथना निवासी मंगनी देवी सह निरमा और झारखंड के देवघर मधूपुर निवासी शमीम के रूप में हुई है। 

हत्यापोरी ने बताया कि उसकी सौतेली सास तंत्र-मंत्र करना जानती थी। वो डायन थी। उसे मारने के लिए पहले बंदर का अपशिष्ट डालकर शराब पिलाई थी, लेकिन फिर भी वो नहीं मरी। फिर अपने भाई के घर में रहने वाले झारखंड के मो. शमीम अंसारी के साथ मिलकर गमछा से सास का गला दबाकर मार दिया। फिर शव को घर से थोड़ी दूरी पर स्थित पानी से भरे तालाब में डालकर मुर्गी के पंख से ढ़क दिया ताकि किसी को भनक न लगे।

पुलिस ने बताया कि शव का हाथ छोड़कर शेष सभी भाग सड चुका था। हाथ पर एक अन्य भाषा गोदना में महिला का नाम लिखा हुआ था। दिग्धी के लोगों को हाथ दिखाकर पूछा गया तो पता चला कि गोदाना वाली एक महिला को घटना स्थल से कुछ ही देर पर स्थित मांगन ऋषि के घर में 1 जून को देखा गया था। तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ था कि मंगनी देवी के पति को शांता देवी ने तंत्र-मत्र कर मार दिया था। इस कारण उसने बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी। 

एएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जब मांगन ऋषि से पूछताछ की तो पता चला कि वह महिला किशनगंज की है। वह उसकी बहन निरमा उर्फ मंगनी देवी के सौतेली सास शांता देवी की लाश है। एएसपी ने बताया कि हत्यारोपी की पहचान होने के बाद किशनगंज जाकर मंगनी देवी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मंगनी ने बताया कि उसके पति संजय को शांता देवी ने तंत्र-मंत्र कर मार दिया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें