सरकारी नौकरीः बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान, 7 से 28 अगस्त तक एग्जाम; डिटेल जानें
हर चरण की परीक्षा के एक सप्ताह पहले से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किस अभ्यर्थी की किस जिले में किस दिन परीक्षा है, इसकी जानकारी पहले ही दे दी गयी है। यह परीक्षा रद्द हो गई थी।
बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा छह चरणों में ली जाएगी। दस माह पहले रद्द की गई यह परीक्षा सात से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के 545 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस भर्ती के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा हर दिन एक ही पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में साढ़े नौ से प्रवेश मिलेगा। साढ़े दस बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ई-प्रवेशपत्र और उनके पहचान के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा होगी। हर दिन ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सात अगस्त को जिनकी परीक्षा है, उनका एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
हर चरण की परीक्षा के एक सप्ताह पहले से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किस अभ्यर्थी की किस जिले में किस दिन परीक्षा है, इसकी जानकारी पहले ही दे दी गयी है। गौरतलब हो कि सिपाही भर्ती परीक्षा अक्टूबर, 2023 में ही ली गयी थी, जिसे रद्द कर दिया गया था। अब नये सिरे से इसकी परीक्षा ली जा रही है।
परीक्षा संचालन का जिम्मा डीएम-एसपी को
बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को कदाचार मुक्त सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के डीएम को इसका समन्वयन और जिला पुलिस अधीक्षक को सहायक समन्वयक बनाया गया है। सभी पुलिस थानों को भी निरंतर चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। राज्य के साइबर थाना और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सोशल मीडिया आदि पर निगरानी प्रारंभ कर दी गयी है।
पेन-पेंसिल भी साथ नहीं लाना है
पर्षद के अध्यक्ष ने कहा कि अभ्यर्थियों को अपने साथ पेन-पेंसिल आदि लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करना है। परीक्षा कक्ष में ही पेन और पेंसिल भी दिये जाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर दिये गये पेन का उपयोग ही अभ्यर्थियों को करना है। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसका लाइव पटना मुख्यालय में भी देखा जाएगा। साथ ही हर अभ्यर्थी का दोनों हाथों के अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा। शारीरिक जांच के दौरान फिर से अभ्यर्थियों के अंगूठे का मिलान किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षा कक्ष में ही जमा करनी होगी।
अध्यक्ष ने अपील की है कि सभी अभ्यर्थी शांतिपूर्वक नियमानुसार परीक्षा दें। सोशल मीडिया की किसी भी सूचना अथवा किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर कोई काम नहीं करें। अपनी मेधा पर भरोसा कर परीक्षा में शामिल हों। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में विधानमंडल से परीक्षा को लेकर विधेयक पारित हुआ है। इसमें अभ्यर्थी, परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी, किसी संस्थान अथवा व्यक्तियों द्वारा प्रश्नपत्र लीक करने, उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़, जाली वेबसाइट बनाने आदि कार्य को दंडनीय बनाया गया है। इसमें दस वर्ष तक की जेल और एक करोड़ तक जुर्माने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।