Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Cut leg found in Kankarbag Patna bihar police investigation on FSL Dog squad

पटना के कंकड़बाग में महिला का कटा पैर मिलने से हड़कंप, कई अस्पताल हैं आसपास; CCTV खोलेगा राज

राजधानी के पॉश और व्यस्ततम इलाके में सड़क के किनारे इंसान के कटे हुए पैर मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई और इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 Aug 2024 05:44 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक कटा हुआ पैर देखने को मिला। पहली नजर में इसे महिला का पैर बताया जा रहा है। राजधानी के मलाही पकड़ी के पास मिला कटा हुआ तलवा मिला। इस इलाके में घटना स्थल के आसपास कई अस्पताल हैं। आशंका जताई जा रह  है कि आपरेशन करके किसी मरीज का पैर काटा गया होगा जिसे बाद कूड़ा में डाला गया।  तलवा कोई जानवर सड़क पर ले आया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। एफएसएल की टीम को भी लगाया गया है।

राजधानी के पॉश और व्यस्ततम इलाके में सड़क के किनारे इंसान के कटे हुए पैर मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी। सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया जो घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर रही है। 

इस सनसनीखेज घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कंकड़बाग थाना के मलाही पकड़ी पिलर नंबर 39 के नजदीक शनिवार की देर शाम सड़क के किनारे एक इंसान का कटा हुआ पैर का तलवा देखा गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और भीड़ लग गई।  स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी।  सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।  इस मामले पर कंकड़बाग थाना अध्यक्ष ने बताया कि  जिस जगह पर इंसान का पंजा देखा गया है, वहां आसपास कई अस्पताल और नर्सिंग होम  हैं।  संभव है कि किसी की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए शव को किसी जानवर के द्वारा वहां लाया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस हर एंगल से इस कांड की जांच कर रही है।  मानव अंग तस्करी को भी जांच का बिंदु रखा गया है। इ

कांड की गहन जांच कि लिए एफएसएल टीम और डॉग स्कॉइड दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।  घटना को लेकर लोगों के बीच यह चर्चा है कि यह किसका पैर है, उसका बचा शरीर कहां है, वह जिंदा है या मर गया। यह तलवा यहां तक कैसे पहुंचा, पुलिस की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें