ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोरोना के बढ़ते कहर के बीच सीएम नीतीश ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- फ्रंटलाइन वर्कर्स को दें उचित सम्मान

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सीएम नीतीश ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- फ्रंटलाइन वर्कर्स को दें उचित सम्मान

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। राज्य में रोजाना 12 हजार से नए मामले सामने आ रहे हैं। ऑक्सीजन और दवाओं के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश...

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सीएम नीतीश ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- फ्रंटलाइन वर्कर्स को दें उचित सम्मान
लाइव हिंदुस्तान,पटनाSat, 24 Apr 2021 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। राज्य में रोजाना 12 हजार से नए मामले सामने आ रहे हैं। ऑक्सीजन और दवाओं के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्रंटलाइन कर्मियों को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों से उन्हें सम्मान देने को कहा है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।'

 

 

इसके अलावा उन्होंने बिहार की जनता से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही उनसे सरकार का सहयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, 'कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।'

एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में जरूरत के मुताबिक वाक इन इंटरव्यू कर अस्थायी नियुक्ति की जाए। बता दें कि कोरोना से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। एक मई से 18-45 साल की उम्र के लोगों को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें