ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोरोना वायरस : LOCKDOWN 3.0 से लॉकडाउन 4 के बीच दोगुने से अधिक मरीज मिले

कोरोना वायरस : LOCKDOWN 3.0 से लॉकडाउन 4 के बीच दोगुने से अधिक मरीज मिले

बिहार में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना को लेकर बिहार सहित देशभर में लागू लॉकडाउन 3 की तुलना में लॉक डाउन 4 में अबतक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो...

कोरोना वायरस : LOCKDOWN 3.0 से लॉकडाउन 4 के बीच दोगुने से अधिक मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,पटना Sat, 30 May 2020 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना को लेकर बिहार सहित देशभर में लागू लॉकडाउन 3 की तुलना में लॉक डाउन 4 में अबतक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन जारी किए जा रहे आंकड़ो के तुलनात्मक अध्ययन के अनुसार इस दौरान कोरोना संक्रमितों की जांच में भी इजाफा हुआ है।

लॉकडाउन 3 की शुरुआत 03 मई से हुई और 17 मई तक थी। इस दौरान संक्रमितों की संख्या 516 से बढ़कर 1320 हो गयी। वहीं, लॉकडाउन 4 की शुरुआत 18 मई से हुई जो कि 31 मई को समाप्त होगी। अबतक इस दौरान संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3509 हो चुकी है। इस प्रकार 03 मई से 17 मई के बीच 804 मरीज की पहचान की गई। जबकि 18 मई से 30 मई के बीच 2189 संक्रमितों की पहचान की गई। 

अबतक 73 हजार 929 संक्रमितों की जांच हुई
वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमितों की जांच की रफ्तार भी दोगुनी से अधिक हो गयी है। बिहार में जांच की रफ्तार पहले व दूसरे लॉक डाउन के दौरान जहां थोड़ी धीमी थी, वो तीसरे लॉक डाउन की तुलना में चौथे लॉक डाउन में बढ़ गयी। बिहार में 03 मई तक 26 हजार 951 सैम्पलों की जांच की गई थी। जो कि तीसरे लॉक डाउन के दौरान बढ़कर 45 हजार 792 हो गयी। जबकि यह चौथे लॉक डाउन के दरम्यान अबतक बढ़कर 73 हजार 923 हो चुकी है।

प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों से सात लाख लोग गए घर
प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों से क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद सात लाख छह हजार 710 लोग अपने घर चले गए हैं। इन सभी को कहा गया है कि वे अपने-अपने घरों में और एक सप्ताह क्वारंटाइन रहेंगे। वहीं अब भी 12748 प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों पर छह लाख 25 हजार लोग रह रहे हैं। जो भी प्रवासी विशेष ट्रेनों से बाहर से आ रहे हैं, उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। कहा कि राज्य में 86 आपदा राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 15 हजार से अधिक लोग उठा रहे हैं। 

आज 32 ट्रेनों से 51 हजार लोग आएंगे बिहार 
रविवार को 32 ट्रेनों से 51 हजार 500 लोग विभिन्न राज्यों से बिहार पहुंचेंगे। वहीं शनिवार को 38 ट्रेनों से 62 हजार 700 लोग बिहार आए। वहीं शुक्रवार तक 1431 ट्रेनों से पहुंचे 20.46 लाख लोग बिहार आ चुके थे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी इच्छुक लोग विभिन्न राज्यों से बिहार लौटना आना चाहते हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द लाया जाए। इसको लेकर पदाधिकारी संबंधित राज्यों से समन्वय स्थापित कर रहे हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें