ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में घट रही संक्रमण दर, आज मिले 2603 नए कोरोना संक्रमित, पटना में सबसे ज्यादा मरीज

बिहार में घट रही संक्रमण दर, आज मिले 2603 नए कोरोना संक्रमित, पटना में सबसे ज्यादा मरीज

बिहार में कोरोना के संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर हैं। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 48 दिनों के बाद बुध‌वार को कोरोना के संक्रमण की दर 2 फीसदी से नीचे आ गई। राज्य में बुधवार को 2603 नए...

बिहार में घट रही संक्रमण दर, आज मिले 2603 नए कोरोना संक्रमित, पटना में सबसे ज्यादा मरीज
हिन्दुस्तान ब्यूरो,पटनाWed, 26 May 2021 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कोरोना के संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर हैं। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 48 दिनों के बाद बुध‌वार को कोरोना के संक्रमण की दर 2 फीसदी से नीचे आ गई। राज्य में बुधवार को 2603 नए संक्रमित मिले, जबकि 1 लाख 31 हजार 916 सैंपल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.97 फीसदी हो गई।

7 अप्रैल को संक्रमण दर 1.79 फीसदी थी
इससे पहले 7 अप्रैल को 1527 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी, जबकि 85,050 सैम्पल की जांच की गई थी। इस दिन कोरोना संक्रमण दर 1.79 फीसदी थी। वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर जब अपने पीक पर थी और संक्रमण की दर सर्वाधिक 16.04 फीसदी थी तब उस दिन राज्य में 15,853 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। 

पटना में सर्वाधिक 316 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 316 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। पटना सहित नौ जिलों में कोरोना के सौ से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले। बेगूसराय में 179, दरभंगा में 117, मुजफ्फरपुर में 137, नालंदा में 170, पूर्णिया में 115, समस्तीपुर में 123, सुपौल में 107 और वैशाली में 117 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। 

इंफो 
तिथि     संक्रमित   संक्रमण दर

22 मार्च  126         0.23%
30 अप्रैल 15,853  16.14%
26 मई     2603     1.97%

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें