ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारCorona case in Bihar: बिहार में रोज टूट रहा रिकॉर्ड, पटना में मिले 1898 संक्रमित मरीज

Corona case in Bihar: बिहार में रोज टूट रहा रिकॉर्ड, पटना में मिले 1898 संक्रमित मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमण का रोज रिकॉर्ड टूट रहा है। पटना के 1898 समेत पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे में 7870 संक्रमित मिले हैं, जो शुक्रवार को मिले 6253 संक्रमितों से 1617 फीसदी अधिक है। यानी शनिवार...

Corona case in Bihar: बिहार में रोज टूट रहा रिकॉर्ड, पटना में मिले 1898 संक्रमित मरीज
पटना, हिन्दुस्तान टीमSun, 18 Apr 2021 06:52 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कोरोना संक्रमण का रोज रिकॉर्ड टूट रहा है। पटना के 1898 समेत पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे में 7870 संक्रमित मिले हैं, जो शुक्रवार को मिले 6253 संक्रमितों से 1617 फीसदी अधिक है। यानी शनिवार को एक दिन में करीब 20.54% अधिक संक्रमित मिले हैं। वहीं, मौतों की बात करें तो पटना में 11 समेत पूरे सूबे में 51 लोगों की जान चली गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 34 मौतों की पुष्टि की है।

पटना की बात करें तो  एम्स में दो, एनएमसीएच में तीन, आईजीआईएमएस में दो और पीएमसीएच में छह मरीज की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, जिले में संक्रमितों की संख्या 70 हजार 204 हो गई है, जिनमें 57 हजार 584 ठीक हो चुके हैं।  इस तरह पटना में सक्रिय केस 12118 हो गए हैं।  स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक पटना जिले में अभी तक कोरोना से कुल 502 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया में संक्रमण की गति तेज 
पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय में संक्रमण की रफ्तार तेज रही। राज्य में पटना में सर्वाधिक 1898 नए संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि गया में 610, भागलपुर में 322, मुजफ्फरपुर में 541 और बेगूसराय में 326 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें