कोरोना: जांच के कुछ ही घंटे के बाद क्वारेंटाइन सेंटर से 22 फरार
बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पूर्वी पंचायत में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से 22 ग्रामीण जांच के कुछ ही घंटे के बाद फरार हो गये। जबकि उन्हें 14 दिनों के लिए सेंटर में...

बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पूर्वी पंचायत में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से 22 ग्रामीण जांच के कुछ ही घंटे के बाद फरार हो गये। जबकि उन्हें 14 दिनों के लिए सेंटर में रहने के लिए कहा गया था। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों की जांच मेडिकल टीम द्वारा की गई। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें 14 दिनों तक परिवार से अलग रहने का सुझाव दिया गया था। लेकिन मेडिकल टीम के सुझाव के बावजूद कुछ ही घंटे में सभी ग्रामीण सेंटर से भाग गए। ग्रामीण सेंटर पर रहने के लिए तैयार नहीं थे। इधर, उनके गायब होने की सूचना मुखिया ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी है। वहीं दूसरी तरफ मेडिकल टीम ने कोरारी, सकसोहरा, मनकौरा तथा पीएचसी सेंटर में 73 नए लोगों की जांच की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप ने बताया कि अब तक इस प्रखंड में 284 लोगों की जांच की जा चुकी है।
इधर, बाढ़ प्रखंड के आटनामा, सरकट्टी, नवादा, धनामा मुबारकपुर और भेटगांव में बाहर से आए लोगों की जांच की गई। पंडारक प्रखंड के पठानीचक, गोवासा शेखपुरा, बिहारीबीघा, सहनौरा व खुशहालचक में जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मदन ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है। बहरहाल दूसरे प्रदेशों से ग्रामीणों के पहुंचते ही गांव में हड़कंप मच जाता है। लोग जांच कराने को लेकर लगातार अधिकारियों से मेडिकल टीम की मांग करते हैं।
कोरोना के डर से कई गांवों एंट्री पर रोक: फुलवारीशरीफ के पंचायती इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र के एक दर्जन मोहल्लों में बाहरी लोगों की एंट्री बंद हो गई है। मोहल्ले व गांव वालों ने बांस-बल्ले से रास्ते को घेर एंट्री पर रोक लगा दी है। फुलवारी शहरी इलाके के न्यू मिल्लत कॉलोनी, मिन्हाज कॉलोनी, कन्हैया नगर, ग्रामीणों इलाकों में परसा बाजार के कई गांवों में घुसने से रोक लगा दी गई है। हालांकि अति संवेदनशील गोनपुरा, जहां एक मरीज पॉजिटिव मिला था। इस गोनपुरा पंचायत के बभनपुरा में मंगलवार को पूरे तरह से सन्नाटा रहा।
इधर, बभनपुरा के पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन की राशन दुकानों पर भी सुबह से ही लोग राशन लेने के लिए खड़े थे। लेकिन दुकान पर सभी लोग एक से डेढ़ मीटर का सोशल डिस्टेंस बनाये हुए खड़े थे। गोनपुरा पंचायत के मुखिया आभा देवी ने बताया कि जब से गांव में एक पॉजिटिव मरीज मिला है, उसके बाद से लोगों में डर का माहौल है।
आइसोलेटेड केंद्र बनाने की कवायद शुरू
बिहटा में नये आइसोलेटेड केंद्र बनाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। इसी दौरान पटना के डीएम कुमार रवि मंगलवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बिहटा के ईएसआई और नेताजी सुभाष अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों अस्पतालों को आइसोलेटेड केंद्र बनाने के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा की। ईएसआई अस्पताल और उसके हॉस्टल में 500 बेड की व्यवस्था सम्भव है।
प्रखंड में अब तक 284 लोगों की जांच की जा चुकी है। लोगों को बाहर से आने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। मेडिकल टीम लगी हुई है।
- डॉ. दिलीप, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाढ़
