ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारCorona Vaccination: 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों का टीकाकरण आज से, स्वास्थ्य मंत्री स्वयं टीका लेकर करेंगे अभियान की शुरुआत

Corona Vaccination: 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों का टीकाकरण आज से, स्वास्थ्य मंत्री स्वयं टीका लेकर करेंगे अभियान की शुरुआत

एक अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के शिक्षकों एवं कर्मियों का टीकाकरण होगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी...

Corona Vaccination: 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों का टीकाकरण आज से, स्वास्थ्य मंत्री स्वयं टीका लेकर करेंगे अभियान की शुरुआत
पटना, हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Apr 2021 06:27 AM
ऐप पर पढ़ें

एक अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के शिक्षकों एवं कर्मियों का टीकाकरण होगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण होना है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एक अप्रैल को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) परिसर में स्वयं टीका लेकर इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। 

इसके तहत ही राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत योग्य सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के कोरोना टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया। उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जनों को निर्देश दिया कि 45 या उससे अधिक उम्र के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों एवं उनके परिजनों के टीकाकरण को लेकर प्रेरित करें और उनका टीकाकरण कराएं। दोनों विभागों का मानना है कि पल्स पोलियो, खसरा, रूबैला सहित अन्य नियमित टीकाकरण अभियान के दौरान शिक्षकों की महत्ती भूमिका रही है, इसलिए शिक्षकों व कर्मियों का कोरोना टीकाकरण आवश्यक है।  

जिला स्तर पर समन्वय बैठक का होगा आयोजन 
निर्देश के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला स्तर पर समन्वय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में समन्वय बैठक में शिक्षा विभाग, नगर परिषद, नगर निगम, नगरपालिका के पदाधिकारी व चयनित जनप्रतिनिधि, जीविका व पंचायतीराज के पदाधिकारी एवं चयनित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। 

प्रखंड एवं जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों से होगा समन्वय 
निर्देश के अनुसार प्रखंड एवं जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों से समन्वय स्थापित कर सभी योग्य लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। इनके लिए टीकाकरण की पूरी जिम्मेदारी संबंधित सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक की होगी। 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले ही करें सत्यापन 
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एक साथ अत्यधिक संख्या में लाभार्थियों के आगमन तथा भीड़-भाड़ की स्थिति में पोर्टल इंट्री में समय लगने की संभावना है। इस परिस्थिति में लाभार्थी के सत्यापन के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति व मोबाइल नंबर लेने और उसकी इंट्री का कार्य कर टीकाकरण किया जा सकता है। टीकाकरण के बाद संबंधित लाभार्थी के आंकड़ों की विवरणी उस दिन अपलोड करना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, कोरोना टीकाकरण को लेकर पूर्व जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें