ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारCorona Vaccination Bihar: सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, प्राइवेट अस्पतालों में देनें होंगे 250 रुपये

Corona Vaccination Bihar: सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, प्राइवेट अस्पतालों में देनें होंगे 250 रुपये

बिहार में तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के लिए एक मार्च से निबंधन (रजिस्ट्रेशन) होगा और दो मार्च से टीकाकरण शुरू होगा। एक मार्च को निबंधन कराने के 24 घंटे बाद ही टीकाकरण होगा।  स्वास्थ्य विभाग के...

Corona Vaccination Bihar: सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, प्राइवेट अस्पतालों में देनें होंगे 250 रुपये
पटना, हिन्दुस्तान टीमSun, 28 Feb 2021 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के लिए एक मार्च से निबंधन (रजिस्ट्रेशन) होगा और दो मार्च से टीकाकरण शुरू होगा। एक मार्च को निबंधन कराने के 24 घंटे बाद ही टीकाकरण होगा।  स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क कोरोना टीका उपलब्ध होगा। जबकि निजी अस्पतालों में टीका लेने के लिए प्रति डोज टीका के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें 100 रुपये प्रशासनिक शुल्क एवं 150 रुपये टीका के लिए भुगतान करना होगा। 

उन्होंने आगे बताया कि प्राइवेट अस्पताल कोरोना टीका 150 रुपये प्रति डोज भुगतान कर सरकार से टीका हासिल कर सकेंगे। मनोज कुमार ने बताया कि लाभार्थी टीकाकरण के लिए निजी अस्पताल का चयन करते हैं तो इसकी सुविधा चिन्हित निजी अस्पतालों (आयुष्मान भारत के तहत एवं सीजीएचएस निबंधित) में सशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। 

50 निजी अस्पताल तीसरे चरण में देंगे टीका 
स्वास्थ्य विभाग ने तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर 50 निजी क्षेत्र के अस्पतालों को अभियान से जोड़ा है। राज्य के सभी जिलों में कम से कम एक निजी अस्पताल को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। इस चरण में निर्धारित उम्र सीमा वाले कोई भी नागरिक कोविन- 2.0 पोर्टल पर टीकाकरण के लिए स्थल व तिथि का चुनाव स्वयं कर सकते हैं। साथ ही, निजी या सरकारी अस्पताल में टीका के लिए भी उन्हें चयन का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे में निजी अस्पताल भी कोरोना टीका अभियान में शामिल होंगे। 

निजी अस्पताल के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण 
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निजी अस्पतालों के कर्मियों को टीकाकरण संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में जारी टीकाकरण प्रोटोकॉल के पालन की भी जानकारी दी गयी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें