ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारCorona update: बिहार में लगातार पांचवें दिन कम संक्रमित मिले, 3003 नये मामले, 24 घंटे में 10 की मौत

Corona update: बिहार में लगातार पांचवें दिन कम संक्रमित मिले, 3003 नये मामले, 24 घंटे में 10 की मौत

बिहार में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के कम मामले मिले। राज्य में शनिवार को 3003 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में 18 जनवरी को 4551, 19 जनवरी को 4063, 20 जनवरी को 3475, 21...

Corona update: बिहार में लगातार पांचवें दिन कम संक्रमित मिले, 3003 नये मामले, 24 घंटे में 10 की मौत
पटना हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Jan 2022 08:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के कम मामले मिले। राज्य में शनिवार को 3003 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। राज्य में 18 जनवरी को 4551, 19 जनवरी को 4063, 20 जनवरी को 3475, 21 जनवरी को 3009 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी थी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 51 हजार 121 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 1.99 फीसदी रही। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 1.97 फीसदी थी। इसके पूर्व राज्य में 07 जनवरी को 3048 नये संक्रमित और कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 28 मई, 2021 को 3069 नये संक्रमित मरीजों की एक दिन में पहचान हुई थी। 

पिछले 24 घंटे में राज्य में नये संक्रमण के मामलों से दोगुने संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। इस दौरान राज्य में 6190 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.07 फीसदी हो गयी। एक दिन पूर्व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 95.66 फीसदी थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 10 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 22,775 से घटकर 19, 578 हो गयी। इसके पूर्व कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में 30 मई, 2021 को कोरोना के 18,377 सक्रिय मरीज थे। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 544 नये संक्रमित मिले। जबकि बेगूसराय में 294 व समस्तीपुर में 213 नये संक्रमितों की पहचान की गयी। विभाग के अनुसार 5 जिलों में कोरोना के सौ से दो सौ के बीच नये संक्रमित मिले। इनमें बांका में 103, मधेपुरा में 148, मुजफ्फरपुर में 129, पूर्णियां में 155, सारण में 113 नये संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि राज्य के 30 जिलों में सौ से कम नये संक्रमित मिले। इनमें अरिया में 59, अरवल व औरंगाबाद में 26-26,भागलपुर में 80, भोजपुर में 64, बक्सर में 46, दरभंगा में 63, पूर्वी चंपारण में 63, गया में 33, गोपालगंज में 50, जमुई में 42, जहानाबाद में 6, कैमूर में 8, कटिहार में 57, खगड़िया में 15, किशनगंज में 35, लखीसराय में 7, मधुबनी में 51, मुंगेर में 99, नालंदा में 37, नवादा में 24, रोहतास में 98, सहरसा में 33, शेखपुरा में 9, शिवहर में 8, सीतामढी में 51, सीवान में 48, सुपौल में 21, वैशाली में 76, पश्चिमी चंपारण में 81 और अन्य राज्यों से बिहार आए 28 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 
राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8 लाख 08 हजार 754 मरीजों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 7 लाख 76 हजार 992 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 12,183 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें