कोरोना: पटना में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने सड़क से लेकर गलियों में उतरी पुलिस
कोरोना वायरस से बचाव का सबसे आसान तरीका सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी है। यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सोशल डिस्टेंस की सलाह दी है। लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहने को...

कोरोना वायरस से बचाव का सबसे आसान तरीका सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी है। यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सोशल डिस्टेंस की सलाह दी है। लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहने को कहा गया है। पटना सिटी की मुख्य सड़कों पर इसका पालन तो हो रहा है, लेकिन गलिया में अब भी मजमा लग रहा है। नुक्कड़ पर टोलियों में खड़े युवक पुलिस के साथ लुका-छिपी खेल रहे हैं। पेट्रोलिंग वाहन को देखते ही सभी घरों में दुबक जाते हैं और पुलिस के जाते ही दोबारा भीड़ लग जाती है।
लोगों ने ली राहत की सांस
बटाऊकुआं निवासी युवक को कोराना संक्रमण से मुक्ति मिलने की खबर के बाद इस इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। जबकि आसपास की घनी आबादी वाले मोहल्ले में लोग अभी भी सतर्क हैं। जागरूक लोगों ने गलियों में सैनिटाइजेशन, ब्लीचिंग का छिड़काव और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है। अशोक राजपथ, गुरु गोविंद पथ, सुदर्शन पथ समेत अन्य सड़कों पर प्रशासन की कड़ाई से लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और भीड़ भी कम होने लगी है। पुलिस के द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत देते हुए घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं पूरब दरवाजा के समीन तैनात जवानों पर मंडी के दुकानदारों ने परेशान करने का आरोप लगाया है।
आरएमआरआई : 261 नमूनों की जांच में दो पाजिटिव, 13 पहुंची संख्या
पटना सिटी, अगमकुआं स्थित राजेंद्र मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) में मंगलवार को 261 सैंपलों की जांच की गयी। इसमें गोपालगंज के 35 वर्षीय और गया के एक 23 वर्षीय युवक का रिपोर्ट पाजिटिव पाया गया। शेष 259 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव रही। बता दें कि पिछले एक पखवारे से चल रही जांच में मंगलवार की शाम तक 1218 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिनमें अबतक 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इधर, मंगलवार को एनएमसीएच में भर्ती संदिग्ध मरीजों के अलावे विभिन्न जिलों से भेजे गए सेंपलों की जांच की गयी। जिसमें पटना से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। संक्रमित गोपालगंज का युवक दुबई से लौटा था। उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे गोपालगंज सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसका सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजा गया था।
