ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में कोरोना संक्रमण दर में और गिरावट, 6286 नए संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना संक्रमण दर में और गिरावट, 6286 नए संक्रमित मिले

बिहार में पिछले 24 घंटे में 6286  नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इस दौरान 1 लाख 35 हजार 130 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.65 फीसदी हो गयी है। जबकि एक दिन...

बिहार में कोरोना संक्रमण दर में और गिरावट, 6286 नए संक्रमित मिले
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो Tue, 18 May 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में पिछले 24 घंटे में 6286  नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इस दौरान 1 लाख 35 हजार 130 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.65 फीसदी हो गयी है। जबकि एक दिन पूर्व संक्रमण की दर 4.72 फीसदी थी। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.07 फीसदी की गिरावट आई है। राज्य में एक दिन पूर्व 5920 नए संक्रमित मिले थे। जबकि 11,216 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो गए थे। 

पटना में सर्वाधिक 924 नए संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 924 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। एक दिन पूर्व पटना में 1189 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी।

23 ज़िलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले
राज्य के 23 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 218, औरंगाबाद में 129, बेगूसराय में 273, भागलपुर में 111, दरभंगा में 108, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 163, गोपालगंज में 424, कटिहार में 137, किशनगंज में 193, मधेपुरा में 145, मधुबनी में 191, मुंगेर में 135, मुजफ्फरपुर में 211, नालन्दा में 232, पूर्णिया में 360, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 217, सारण में 149, सीवान में 153, सुपौल में 265, वैशाली में 181 और पश्चिमी चंपारण में 206 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें