ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मास्क चेकिंग, शौचालयों की सफाई और फॉगिंग करा रहा निगम, गंदगी दिखे तो स्वच्छता एप पर करें शिकायत

बिहार में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मास्क चेकिंग, शौचालयों की सफाई और फॉगिंग करा रहा निगम, गंदगी दिखे तो स्वच्छता एप पर करें शिकायत

कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। नगर निगम ने भी अपनी तैयारी के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है। सभी अचंलों में मास्क चेकिंग, फॉगिंग, सैनेटाइजेशन और शौचालयों की सफाई में तेजी आ गई है। सार्वजनिक...

बिहार में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मास्क चेकिंग, शौचालयों की सफाई और फॉगिंग करा रहा निगम, गंदगी दिखे तो स्वच्छता एप पर करें शिकायत
पटना, हिन्दुस्तान टीमMon, 22 Mar 2021 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। नगर निगम ने भी अपनी तैयारी के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है। सभी अचंलों में मास्क चेकिंग, फॉगिंग, सैनेटाइजेशन और शौचालयों की सफाई में तेजी आ गई है। सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा शौचालयों एवं यूरिनल से होता है। कोरोना प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए नगर निगम के सभी अंचलों में टॉयलेट की डिप क्लीनिंग का कार्य किया जा रहा है। 

नियमित अंतराल पर जहां पानी और कीटाणुनाशक आदि से सफाई की जा रही है। वहीं, चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी प्रारंभ कर दिया गया है। नगर निगम ने आमजन से भी अपील है कि अगर उन्हें कहीं भी सार्वजनिक शौचालय गंदा मिले, तो शीघ्र स्वच्छता एप के माध्यम से इसकी शिकायत करें। रविवार को शास्त्री नगर एवं कुर्जी की झुग्गी-बस्तियों में सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, वहां रहने वालों से यहां-वहां कचरा नहीं फेंकने की अपील की गई है। नगर निगम की टीम द्वारा सभी सेक्टर में रोस्टर के आधार पर नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है। साथ ही, जिन इलाकों के लिए नागरिकों द्वारा स्वच्छता एप के माध्यम से सूचित किया जा रहा है, उन जगहों पर भी टीम द्वार प्रमुखता से फॉगिंग की जा रही है।

नुक्कड़ नाटक से किया जा रहा जागरूक
नगर निगम द्वारा विगत कई महीनों से सभी वार्डों में पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी नामक नाटक की प्रस्तुति दी जा रही है। जहां इससे न केवल आम जनता तक मनोरंजक तरीके से स्वच्छता का संदेश पहुंच रहा है, बल्कि नाटक समापन के बाद लोग कलाकारों की अपील पर स्वच्छता शपथ भी ले रहे हैं। रविवार को कंकड़बाग सांई मंदिर के पास कलाकारों द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई।

प्याऊ की हो रही व्यवस्था 
गर्मी के पूर्व सार्वजनिक स्थलों के जीर्ण-शीर्ण प्याऊ की मरमम्मत का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। कार्य की शुरुआत पटना जंक्शन क्षेत्र में महावीर मंदर के सामने निर्मित प्याऊ से की गई है। मेंटनेंस के बाद शीघ्र ही इसे जनता की सेवा के लिए चालू किया जाएगा। साथ ही अन्य स्थलों पर भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। सफाई कर्मियों के साथ नगर निगम के सिटी एंबेसडर भी अलर्ट हैं। वे लगातार अपने वार्ड में घूम-घूमकर सफाई, स्ट्रीट लाइट का जायजा ले रहे हैं।

पार्षदों ने निकाली रैली 
वार्ड 41, 53 एवं 27 में पार्षदों ने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही सफाई कर्मियों, सफाई निरीक्षक एवं मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ मिलकर वार्ड में जागरूकता रैली निकाल लोगों से अपील की कि वे सूखा-गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित करें और सार्वजनिक जगहों पर नहीं बल्कि निगम की कचरा गाड़ी में भी डालें। रैली से पहले गंगा घाट की भी सफाई निगम की टीम ने की और गंगा में कूड़ा नहीं फेंकने का आग्रह किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें