बिहार पंचायत चुनाव 2021 के मैदान में इस वजह से अपने प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को बैठककर पंचायत चुनाव पर चर्चा की। बैठक में शामिल नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया कि कांग्रेस को पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार देना चाहिए। इससे गांव तक कांग्रेस...
कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को बैठककर पंचायत चुनाव पर चर्चा की। बैठक में शामिल नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया कि कांग्रेस को पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार देना चाहिए। इससे गांव तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ेगी।
विधान परिषद विजय शंकर मिश्र और पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जहानाबाद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह टुन्नू ने प्रस्ताव पेश कर कांग्रेस को पंचायत चुनाव में सीधे रूप से शामिल होने की मांग उठाई। सभी नेताओं ने इसका समर्थन किया।
प्रदेश प्रवक्ता प्रभात सिंह, पूर्व विधायक भारत, सुरेश मिश्र और राज कुमार राजन यादव,अभय सिंह, अमरेंद्र सिंह, मोतीलाल शर्मा, आज़मी बारी, इंतखाब आलम, सुरेश शर्मा नीरज आदि ने भी अपने विचार रखे।
कानून वापसी ही शहीद किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि: कांग्रेस
किसान कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु सिंह ने कहा है कि कृषि कानूनों को खत्म कर केन्द्र के मंत्री आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते तो सच्ची श्रद्धांजलि होती। लेकिन, केंद्रीय मंत्रियों ने किसान बैठक शुरू होने से पहले शहीद हुए किसानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर खानापूरी कर ली। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार में शामिल नेता किसानों की मजबूरी समझ नहीं पा रहे हैं। उनकी आंखों पर कॉरपोरेट जगत के लोगों ने पट्टी बांध दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।