बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान औरंगाबाद के बीएल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल रामपुर टोला परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप और छात्रों के हंगामे के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी और रिपोर्ट देगी। आयोग रिपोर्ट के बाद फैसला लेगा।
कमेटी में दो वरीय पदाधिकारियों को रखा गया है। यह कमेटी औरंगाबाद जिले के डीएम से प्राप्त प्रतिवेदन के बाद बनायी गयी है। यह कमेटी घटना के हर पहलू को देखेगी। छात्रों के परीक्षा बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था, इसकी भी जांच करेगी। आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के बाद ही आयोग फैसला लेगा। अन्य सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई है।
अगली स्टोरी