ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारबांका से CM नीतीश का सामाजिक संदेश, कहा- कोई दहेज लेता है, तो उसके शादी में ही मत जाइए

बांका से CM नीतीश का सामाजिक संदेश, कहा- कोई दहेज लेता है, तो उसके शादी में ही मत जाइए

बांका में समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को सामाजिक संदेश देते हुए कहा कि अगर कोई दहेज लेता तो उसका विरोध करें और अगर फिर भी ना माने तो उसकी शादी में ही मत जाइए।

बांका से CM नीतीश का सामाजिक संदेश, कहा- कोई दहेज लेता है, तो उसके शादी में ही मत जाइए
Sandeepहिन्दुस्तान,बांकाMon, 06 Feb 2023 04:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सीएम नीतीश कुमार का समाधान यात्रा सोमवार को बांका पहुंची। जहां उन्होने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। और 50 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और 65 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोकुल बैंक सहित कई योजनाओं का जायजा भी लिया। मनिया में उन्‍होंने 35 मिनट तक पैदल यात्रा कर चांदी से मछली बनाने वाले कारीगरों से बातचीत की। जिसकी ब्रांडिंग करने और हाईटेक स्तर की मशीनें उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

'जो दहेज ले उसकी शादी में मत जाइए'
जीविका दीदियों से संवाद के दौरान शराबबंदी की उपयोगिता को बताया और दहेज के खिलाफ सामाजिक मुहिम को बढ़ाते हुए लोगों से अपील की। कि जो कोई दहेज लेता हो तो उसकी शादी में ही मत जाइए। तभी तो पता चलेगा कि ये दहेज लेकर शादी कर रहा है। लड़की से शादी होने पर लड़के को ही फायदा होता है। उसकी इज्जत बढ़ती है और परिवार बढ़ता है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं की अपील ही उन्होने बिहार में शराबबंदी लागू करवाई। जिसके नतीजे काफी अच्छे आ रहे हैं।

सीएम ने तालाब का किया उद्घाटन
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने जीविका समूहों द्वारा उत्पादित चांदी की मछली से संबंधित प्रशिक्षण का भी जायजा लिया। इस क्रम में उन्‍होंने वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण और जल जीवन हरियाली योजना से निर्मित तालाब में मछली देकर उसका उद्घाटन भी किया। इसके बाद सीएम ने करझौंसा में रेशम कोकून केंद्र, बकरी पालन, लेमनग्रास प्रोसेसिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया और सभी कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर राज्य के संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी, प्रभारी सह आपदा प्रबंधन मंत्री मु शाहनवाज आलम, जल संसाधन मंत्री संजय झा, लघु सिंचाई विभाग के मंत्री जयंत राज, टेक्नि‍कल मंत्री सुमित सिंह, सांसद गिरिधारी यादव, डीजीपी आरएस भट्टी सहित कई विभागों के सचिव मौजूद थे।।

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News