Hindi NewsBihar NewsCM Nitish Kumar to JDU MLA Bima Bharti if not understand than may go anywhere else she wants after questioning Leshi singh
जेडीयू MLA बीमा भारती के बागी तेवर पर CM नीतीश की दोटूक- समझ जाएं, नहीं तो जहां जाना है वहां जा सकती हैं

जेडीयू MLA बीमा भारती के बागी तेवर पर CM नीतीश की दोटूक- समझ जाएं, नहीं तो जहां जाना है वहां जा सकती हैं

संक्षेप: मंत्री लेशी सिंह पर सवाल उठाकर इस्तीफे की धमकी देने वालीं जेडीयू विधायक बीमा भारती को सीएम नीतीश ने दोटूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह समझ जाएं, नहीं तो जहां जाना है वहां जा सकती हैं।

Thu, 18 Aug 2022 01:55 PMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक बीमा भारती के मंत्री लेशी सिंह को लेकर दिए गए बयान को गलत बताया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि बीमा भारती भूल गईं कि उन्हें भी दो बार मंत्री बनाया जा चुका है। पार्टी उन्हें समझाएंगी, अगर नहीं मानीं तो वे जहां जाना चाहें वहां जा सकती हैं। कैबिनेट में सीमित जगह होती है और सभी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है। बता दें कि बीमा भारती ने सीएम नीतीश से लेशी सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस्तीफा देने की धमकी भी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से मिलने पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीमा भारती को खरी-खरी सुनाई। सीएम ने कहा कि बीमा भारती ने जो भी बयान दिया है वो बहुत गलत है। मुझे आश्चर्य है कि वह ऐसे बयान दे रही हैं। 

'जहां जाना है जा सकती हैं बीमा भारती'

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सीएम नीतीश ने रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती से कहा कि अगर वह समझाने पर भी नहीं समझती हैं और कहीं जाना चाहती हैं तो इस बारे में विचार कर सकती हैं। मैं उनसे मिलूंगा और इस पर चर्चा करूंगा। उन्हें 2014 और 2019 में दो बार मंत्री बनाया जा चुका है, पार्टी ने उन्हें भी मौका दिया था।

कार्तिक सिंह के सवाल पर ये बोले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने जब कानून मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम लोग इस मामले को देख रहे हैं। वहीं बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे जंगलराज की वापसी के आरोप पर सीएम ने कहा कि हम जरूरत पड़ने पर एक-एक बात का जवाब देंगे।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।