ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपरिजनों की मांग- रूपेश कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, CBI करे हत्याकांड की जांच

परिजनों की मांग- रूपेश कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, CBI करे हत्याकांड की जांच

पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या के चार दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इस कारण मृतक रूपेश कुमार के परिजन काफी नाराज हैं। उनकी मांग है कि...

परिजनों की मांग- रूपेश कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, CBI करे हत्याकांड की जांच
हिन्दुस्तान,पटनाFri, 15 Jan 2021 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या के चार दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इस कारण मृतक रूपेश कुमार के परिजन काफी नाराज हैं। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले की जांच की जिम्मा सीबीआई को सौंप दें। साथ ही परिजनों ने मृतक रूपेश कुमार की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है।

रूपेश कुमार के भाई नंदेश्वर सिंह ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री ने अल्टीमेटम दिया था कि 48 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमें लगता है कि पटना का प्रशासन गिरफ्तारी करने में असमर्थ है, इसलिए हम सीएम से मांग करते हैं कि वे जांच सीबीआई को सौंप दें।'

नंदेश्वर सिंह ने रूपेश कुमार की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की भी मांग की। उन्होंने कहा, 'वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। मुख्यमंत्री को रूपेश कुमार की पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान करनी चाहिए और बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए।'

वहीं रूपेश हत्याकांड पर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। एक-एक चीज की जांच चल रही है। मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है। बता दें कि रूपेश हत्याकांड के चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वारदात को अंजाम देने वाले न तो एक भी शूटर पकड़े जा सके हैं और न ही हत्या के पीछे रहा अहम कारण ही स्पष्ट हो सका है। जांच व शूटरों की गिरफ्तारी में जुटी एसटीएफ और एसआईटी सिर्फ छापेमारी, कॉल डिटेल, व्हाट्सएप मैसेज, टावर डंप, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही अलग-अलग जगहों से शक के आधार पर उठाए गए 15 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें