ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारभयंकर लू से हो रही मौतों के बीच सीएम नीतीश हुए एक्टिव, सभी जिलों के डीएम को दिए ये निर्देश

भयंकर लू से हो रही मौतों के बीच सीएम नीतीश हुए एक्टिव, सभी जिलों के डीएम को दिए ये निर्देश

बिहार में भीषण गर्मी से हो रही मौतों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने सभी जिलों को हीटवेव की स्थिति से बचने के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

भयंकर लू से हो रही मौतों के बीच सीएम नीतीश हुए एक्टिव, सभी जिलों के डीएम को दिए ये निर्देश
Jayesh Jetawatहिन्दुस्तान,पटनाFri, 31 May 2024 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रखने और प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति का भी निर्देश दिया है। दरअसल, इस समय प्रदेश प्रचंड गर्मी और भीषण लू की चपेट में है। बता दें कि बीते तीन दिनों में गर्मी की वजह से बिहार में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई इनमें से 40 से ज्यादा मौतें शुक्रवार को हुईं। मरने वालों में पुलिस कर्मी, शिक्षक और चुनाव ड्युटी में तैनात जवान और पोलिंग कर्मी भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं। भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की व्यवस्था की जाए। सीएम ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से तैयार रखें। गांव हो या शहर सभी जगह पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पिछले दिनों भीषण गर्मी और लू के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था। 

बिहार में भीषण गर्मी से तीसरे दिन 40 लोगों की मौत, 10 चुनावकर्मियों की भी जान गई

सीएम नीतीश के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई थी। इसमें व्यापक कार्ययोजना बनाई गई और फिर उस पर काम प्रारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने उस समय भी कहा था कि गर्मी और लू के कारण किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका हर स्तर पर ख्याल रखा जाए।

मुख्य सचिव ने विभागों को अलर्ट किया
वहीं, बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने शुक्रवार को भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने विभागों को इलाज और राहत पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। 

बिहार में भीषण गर्मी के बीच 8 सीटों पर मतदान कल, जानिए पटना समेत इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम

मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्तर प्राथमिक अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गर्मी से बीमार होने वाले लोगों के इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में लू की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड, इलाज की व्यवस्था, ओआरएस की व्यवस्था, एसी की व्यवस्था करने का पहले ही निर्देश दिया गया है। इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है।