ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारचिराग पासवान 3 दिसंबर को कुढ़नी में करेंगे बीजेपी कैंडिडेट का चुनाव प्रचार, एनडीए में वापसी जल्द

चिराग पासवान 3 दिसंबर को कुढ़नी में करेंगे बीजेपी कैंडिडेट का चुनाव प्रचार, एनडीए में वापसी जल्द

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भी चिराग पासवान ने बीजेपी का समर्थन किया था। मोकामा में चिराग ने बीजेपी की चुनावी रैलियों में भी हिस्सा लिया था, हालांकि पार्टी वहां जीत नहीं पाई।को वहां जी

चिराग पासवान 3 दिसंबर को कुढ़नी में करेंगे बीजेपी कैंडिडेट का चुनाव प्रचार, एनडीए में वापसी जल्द
Jayesh Jetawatहिन्दुस्तान,पटनाWed, 30 Nov 2022 09:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान मोकामा के बाद अब कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी बीजेपी कैंडिडेट का चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। चिराग 3 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी पहुंचेंगे और यहां होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता के पक्ष में प्रचार करेंगे। चिराग पासवान अपनी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को जल्दी ही एनडीए में शामिल करने वाले हैं।

लोजपा में हुई टूट के बाद एनडीए छोड़ने वाले चिराग पासवान की लंबे समय से बीजेपी से नजदीकियां हैं। हाल ही में मोकामा और गोपालगंज सीट पर हुए उपचुनाव में भी उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट का समर्थन किया था। मोकामा में चिराग पासवान ने बीजेपी की चुनावी रैलियों में भी हिस्सा लिया था, हालांकि पार्टी को वहां जीत नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वे कुढ़नी सीट पर भी बीजेपी का समर्थन करेंगे। 

कुढ़नी विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव प्रचार का शोर 3 दिसंबर शाम के बाद थम जाएगा। चिराग पासवान आखिरी दिन कुढ़नी में बीजेपी कैंडिडेट के प्रचार के लिए जाएंगे। बता दें कि आरजेडी विधायक अनिल सहनी को एलटीसी घोटाले में सजा होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। 

बीजेपी ने इस सीट से पूर्व विधायक केदार गुप्ता को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला महागठबंधन की ओर से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा से होगा। इसके अलावा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी से नीलाभ कुमार और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से गुलाम मुर्ताज भी मैदान में हैं।

काम पर लौटते ही एक्शन में जगदानंद सिंह, कुढ़नी चुनाव पर फोकस

चिराग पासवान की एनडीए में वापसी जल्द

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान जल्द ही एनडीए में वापसी करेंगे। सोमवार को उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी से गठबंधन के लिए तैयार है। विभिन्न पहलुओं पर बात चल रही है। बीजेपी के साथ उनका गठबंधन है और रहेगा। हालांकि उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों गुटों के विलय की बात से इनकार कर दिया। लोजपा के दूसरे गुट के नेता और चिराग के चाचा पशुपति पारस पहले से एनडीए में हैं।
 

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News