जल्द चुनाव पर चिराग ने नीतीश को घेरा; इलेक्शन से डरते हैं बिहार सीएम, कहा- कभी अपने दम पर नहीं लड़े तो...
चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार जी असल में चुनाव से डरते हैं। उनका डर स्वाभाविक भी है क्योंकि मुख्यमंत्री ने स्वयं 2 दशकों से व्यक्तिगत चुनाव नहीं लड़ा। जब भी लड़े तो किसी के साथ साथ मिल गए।

मधुबनी की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जल्द चुनाव होने की बात क्या कही कि बिहार का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया नीतीश कुमार पहले से ही कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 समय से पहले कर लेगी लेकिन अमित शाह के बयान पर बिहार सीएम ने दावा कर दिया कि जितनी जल्दी चुनाव कर ले उतना हमें फायदा है। इसी पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोल दिया है।
चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार जी असल में चुनाव से डरते हैं। उनका डर स्वाभाविक भी है क्योंकि मुख्यमंत्री ने स्वयं 2 दशकों से व्यक्तिगत चुनाव नहीं लड़ा। जब भी लड़े तो किसी के साथ साथ मिल गए। पिछली बार जब उन्होंने चुनाव लड़ा तो एक सीट हार गए। उसके बाद से न लोकसभा गए और ना विधानसभा। एमएलसी बनकर मुख्यमंत्री का जिम्मा निभाते रहे।
चिराग पासवान ने कहा है कि मुख्यमंत्री के दिमाग में हमेशा चुनाव की बातें ही चलती रहती है वह चिंता में पड़े रहते हैं की चुनाव कब होंगे पहले होंगे बाद में होंगे। मुख्यमंत्री कभी चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं रहे एमएलसी बनकर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाती रहे इसलिए उनका डरना बिलकुल स्वाभाविक है
बताते चलें कि सोमावर को पटना में मीडिया के सावलों पर जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहती है। नीतीश ने दावा किया कि जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है। हम लोग तो इंतजार कर रहे हैं। हम लोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह अधिकार है कि संसद का चुनाव पहले भी करा सकती है। इसी के बाद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है।
