Hindi Newsबिहार न्यूज़Children screamed after seeing dozens of snakes in the school frightened teachers did the rescue like this

स्कूल में निकले 12 कोबरा सहित दर्जनों सांप, बच्चे देख चिल्लाए, घबराए शिक्षकों ने ऐसे किया रेस्क्यू

बिहार के कटिहार में एक सरकारी स्कूल में एक साथ 45 सांप निकलने से बच्चों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। घबराए शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए ऊपरी तल पर भेजकर सांपो का रेस्क्यू किया।

स्कूल में निकले 12 कोबरा सहित दर्जनों सांप, बच्चे देख चिल्लाए, घबराए शिक्षकों ने ऐसे किया रेस्क्यू
Ratan Gupta हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 17 July 2024 08:27 AM
share Share


प्राथमिक विद्यालय मनोहारी स्कूल में 44 सांप निकलने से बच्चों और टीचरों के बीच हड़कंप मच गया। मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुहागांव में 12 गेहूंअन सांप व उसके बच्चे मिले। इतने ज्यादा सांप एक साथ देखकर सारे लोग भौचक्क रह गए। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत आनन-फानन में छात्रों को ऊपरी तल पर भेज दिया। इसके बाद गांव के लोगों के साथ मिलकर सारे सांप को पकड़कर बोरा में बंद करके बाहर निकाला गया। 

इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव ने कहा कि सुबह में जैसे ही स्कूल पहुंचे तो कुछ कक्षा से सांप के बच्चे रेंगते हुए निकल रहे थे। इससे देख पढ़ाई कर रहे बच्चे चिल्लाने लगे। सबसे पहले स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल के दूसरे मंजिल में सुरक्षित पहुंचाया गया। इसके बाद जहरीले सांपों को स्थानीय ग्रामीण ने रेस्क्यू करते हुए सांपों को पकड़कर एक बोरे में बंद किया। स्कूल में एकसाथ इतने सांप निकलने से स्कूल के छात्र-शिक्षक सहित अभिभावकों के बीच में डर का माहौल बन गया है।

इस घटना की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है कि फुहागांव स्कूल में जहरीले सांप निकल रहे हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि सबसे पहले स्कूल के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए तथा शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर छात्र-छात्राओं को छुट्टी देते हुए स्कूल की साफ-सफाई एवं स्कूल के कीटनाशक का दवाई तथा पूरे स्कूल को सेनिटाइज करने को कहा गया है।

पर्यावरणविद डॉ. टीएन तारक ने कहा कि बारिश के कारण सांप और चूहे के बिल में पानी प्रवेश कर जाता है। ऐसे में सांप अपने बच्चों के साथ बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान तलाशता है। आसपास के जो भी मकान होते है उसमें प्रवेश कर जाता है। इन सांप को मारना नहीं चाहिए, क्योंकि 10 प्रतिशत सांप ही जहरीले होते हैं। 

वहीं वन विभाग के रेंजर एसके झा ने बताया कि उन्हें विभाग के द्वारा इसकी सूचना नहीं दी जाती है। वन विभाग को अगर सूचना मिले तो फिर टीम जाकर सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि यह दूसरा स्कूल है। चारों तरफ सेनिटाइज करने के लिए कहा गया है। स्कूल खुलने से पहले पूरे परिसर की जांच, कक्षा की जांच अनिवार्य रूप से करना है। पठन-पाठन के दौरान शिक्षक निगरानी रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें