ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में जारी रहेंगे केन्द्र के गाइडलाइन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार में जारी रहेंगे केन्द्र के गाइडलाइन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केन्द्र द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश बिहार में हू-ब-हू लागू होंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया। साथ ही...

बिहार में जारी रहेंगे केन्द्र के गाइडलाइन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
हिन्दुस्तान,पटनाFri, 29 Jan 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केन्द्र द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश बिहार में हू-ब-हू लागू होंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया। साथ ही सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 27 जनवरी को दिशा-निर्देश जारी किया गया था। उक्त आदेश 28 फरवरी तक के लिए लागू किया गया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश बिहार में यथावत लागू होंगे। गृह विभाग ने सभी विभागों और क्षेत्रीय प्रशासन के सभी अधिकारियों को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। कोरोना का संक्रमण न फैले इसको लेकर जारी गाइडलाइन की मियाद 31 जनवरी को समाप्त हो रही थी। नई गाइडलाइन 28 फरवरी तक प्रभावी होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें