Hindi Newsबिहार न्यूज़Called officials from businessman mobile demanded Rs twenty five lakh in ransom

व्यापारी के मोबाइल से अधिकारियों को लगाया फोन, फिरौती में मांगे 25 लाख रुपये, घरवाले मौन

बिहार के बांका में एक दवा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने किडनैप कर लिया। इसके बाद व्यापारी के फोन से जिले के बड़े अधिकारियों को फोन कर फिरौती की रकम मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

व्यापारी के मोबाइल से अधिकारियों को लगाया फोन, फिरौती में मांगे 25 लाख रुपये, घरवाले मौन
Ratan Gupta हिन्दुस्तान, बांकाWed, 31 July 2024 10:43 AM
share Share

बिहार के बांका में बाराहाट मुख्य बाजार स्थित अंशु मेडिकल हॉल के संचालक अजय मंडल का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने फिरौती के तौर पर 25 लाख रूपए की डिमांड की है। यही नहीं बदमाशों ने व्यापारी को किडनैप करने के बाद उसी के मोबाइल से सोमवार की शाम जिले के एक वरीय अधिकारी को फोन कर फिरौती दिलाने की मांग की है। हालांकि इस संबंध में अजय के परिजन अबतक कुछ भी नहीं बता रहे हैं। अपराधियों ने कहा कि अगर पैसा नहीं मिला तो व्यापारी की जान से हाथ धोना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक मेडिकल संचालक अजय मंडल रविवार को अपने बाइक से भागलपुर गया था। रविवार रात करीब नौ बजे भागलपुर से वापस आते समय रजौन से फोन पर अपने परिजनों से बात की थी। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सोमवार की शाम बदमाशों ने अजय मंडल के मोबाइल से जिले के एक वरीय पदाधिकारी को फोन कर फिरौती की मांग की तथा नहीं देने पर जान मारने की भी धमकी दी है।

जैसे ही यह मामला जिले के वरीय पदाधिकारी को मिला तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। हालांकि इस मामले में किडनैप हुए व्यक्ति के परिजनों के द्वारा घटना को लेकर किसी भी प्रकार का आवेदन स्थानीय बाराहाट थाना को अब तक नहीं दिया गया है। अजय मंडल के घर पर सिर्फ उनके पिता हैं जो बीमार हैं तथा कुछ भी बताने में असमर्थ हैं। अजय की पत्नी व बच्चे घर से बाहर बताया गया है। पुलिस अजय के घर पर जांच के लिए गई थी लेकिन कुछ खास सुराग नहीं मिला। इधर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कुछ दिनों पूर्व अजय ने एक जमीन लिया था उसी से यह मामला जुड़ा बताया जा रहा है।

पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। हालांकि अबतक युवक के परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दिया है। पुलिस इस मामले की गहराई से हर बिंदू पर जांच कर रही है। -डा. सत्यप्रकाश, एसपी

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें