Budget 2021: तेजस्वी की प्रतिक्रिया- यह बजट नहीं, सरकारी संपत्तियों को बेचने की सेल थी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश बेचने वाला बजट बताया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश बेचने वाला बजट बताया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी। रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, बीएसएनएल, एलआईसी बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़कें, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। कहा कि आम लोगों की कमर तोड़ दी गई है। चंद लोगों का ही ख्याल रखा गया है। बिहार में डबल इंजन सरकार है लेकिन जब बिहार को कुछ नहीं मिला तब राज्य के 39 एनडीए सांसद सदन में मेजें थपथपा रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बताएं कि बिहार को इस बजट से क्या मिला।
यह देश बेचने वाला बजट है।यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी।रेल,रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,लाल किला, BSNL,LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक,बंदरगाह,बिजली लाइनें,राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम,तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2021
सीएम नीतीश ने कहा- केंद्र सरकार ने संतुलित बजट पेश किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट पर कहा कि कोविड महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया, यह स्वागत योग्य है। मैं एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिये केन्द्र सरकार को बधाई देता हूं। आम बजट (वर्ष 2021-22) के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिये 34.8 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, जो वर्ष 2020-21 के अनुमानित बजटीय खर्च 30.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सीएम नीतीश ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 41 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों को दी जायेगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है, जो गत वर्ष से 137 प्रतिशत अधिक है। साथ ही नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ की स्थापना की जायेगी।
केन्द्र सरकार ने सकारात्मक बजट पेश किया : JDU
प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के दौर में भी जो बेजट पेश किया वह सकारात्मक बजट है। कहा कि वर्ष 2021-22 के आम बजट मे कृषि, युवा, स्वास्थ्य के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। अकेले स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है जो पिछले साल से 137 प्रतिशत अधिक है। यह बजट प्रदेश के विकास मे गति प्रदान करने मे सहायक होगी। श्री कुशवाहा ने वित मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुये कहा कि आम बजट में किसान, युवाओ के प्रति ज्यादा ध्यान दिया गया है। आत्म निर्भर बिहार की योजनाओ के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट गांव, कसबा, युवा, बुजुर्ग, अद्यमी के लिए समर्पित है।
जीतन राम मांझी का बयान, निजीकरण का विरोधी नहीं, पर आरक्षण मिले
पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केंद्रीय बजट स्वागत योग्य और प्रगतिशील बताया है। साथ ही उन्होंने निजी क्षेत्रों में आरक्षण की मांग की है। श्री मांझी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि वे निजीकरण के विरोधी नहीं हैं। पर, इसमें आरक्षण का लाभ मिलना ही चाहिए। हमने पूर्व में इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। आगे उनसे मिलकर भी निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग करूंगा।
