VIP में होगी टूट? अपनी ही पार्टी में घिरे मुकेश सहनी, वीआईपी विधायक ने कहा- हम एंटी लालू हैं, तेजस्वी को समर्थन देने का सवाल ही नहीं
बिहार एनडीए में बवाल मचा हुआ है। एक ओर जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है तो वहीं दूसरी ओर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बीजेपी को आंख दिखा रहे हैं तो तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बता...

बिहार एनडीए में बवाल मचा हुआ है। एक ओर जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है तो वहीं दूसरी ओर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बीजेपी को आंख दिखा रहे हैं तो तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बता रहे हैं। इस बीच मुकेश सहनी की पार्टी के ही विधायक राजू सिंह ने साफ कहा है कि हम लालूवाद व तेजस्वी यादव के खिलाफ में हैं। वीआईपी के तीन विधायकों में से एक राजू सिंह ने साफ कर दिया है कि हम एंटी लालू हैं। वीआईपी विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है।
विधायक राजू सिंह ने कहा है कि हमलोग राजद के विरोध में हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी भले तेजस्वी और लालू की बात करें, हम लालूवाद और तेजस्वी के विरोध में हैं। हमलोगों का आधार ही एंटी लालू का है। समय के साथ बातों को बदलने की फितरत ठीक नहीं है।
जब वीआईपी के विधायक राजू सिंह से पूछा गया कि मुकेश सहनी लालू यादव और तेजस्वी की तारीफ क्यों कर रहे हैं? इस सवाल पर का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस मसले पर मैं उनसे बैठ कर बात करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार एनडीए नेताओं में आपस में बयानबाजी से नुकसान हो रहा है। सभी घटक दल के नेताओं को बैठ कर बातचीत करनी चाहिए।