ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबीआरएबीयू : पीजी में 5348 सीटों के लिए 13084 छात्रों का आवेदन

बीआरएबीयू : पीजी में 5348 सीटों के लिए 13084 छात्रों का आवेदन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन के लिए आंतरिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि ने छात्रों के आवेदन का फाइनल आंकड़ा भी निकाल लिया है। 25 विषयों के 5348 सीटों के लिए कुल 13084 छात्रों...

बीआरएबीयू : पीजी में 5348 सीटों के लिए 13084 छात्रों का आवेदन
Abhishekमुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताWed, 01 Apr 2020 10:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन के लिए आंतरिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि ने छात्रों के आवेदन का फाइनल आंकड़ा भी निकाल लिया है। 25 विषयों के 5348 सीटों के लिए कुल 13084 छात्रों नेऑनलाइन आवेदन किया है। विवि के यूएमआईएस (यूनिर्विसटी मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम) कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा इस पर काम शुरू कर दिये हैं।
  विवि की तैयारी यह है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद मेरिटलिस्ट तैयार कॉलेजों को भेजा जाएगा। छात्रों को फर्स्ट च्वाइस के आधार पर कॉलेजों का आवंटन होगा। तमाम कागजातों की जांच कॉलेज में ही होगी। विवि स्तर पर इस बार पीजी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग नहीं होना है। सत्र 2019-20 के लिए होने जा रहे पीजी में एडमिशन के लिए इन छात्रों ने आवेदन किया है। इसमें विवि के पीजी विभागों के अलावा पांचों जिलों के पीजी कॉलेजों के लिए भी आवेदन हैं।
  पीजी एडमिशन के लिए सबसे अधिक इतिहास फिर कॉमर्स में छात्रों का आवेदन आया है। इतिहास में दो हजार और कॉमर्स में 1916 आवेदक हैं। जबकि सबसे कम आवेदन मैथिली में छह व बंगला में आठ छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है। कई ऐसे विषय है जिसमें सीट से कम आवेदन हैं। बता दें कि पिछली बार विवि की ओर से पीजी विभागों में तमाम छात्रों की काउंसिलिंग हुई थी। इस बार इसमें बदलाव किया गया है।

विषयवार सीट और आवेदनों की स्थिति

विषय सीट आवेदक
फिजिक्स 176 825
केमिस्ट्री 168 311
बॉटनी 160 168
जूलॉजी 168 880
मैथ 400 885
इलेक्ट्रॉनिक्स 48 42
समाजशास्त्र 128 120
होमसाइंस 192 412
भूगोल 176 998
मनोविज्ञान 336 1260
अर्थशास्त्र 544 901
दर्शनशास्त्र 332 23
राजनीति विज्ञान 528 950
इतिहास 480 2000
उर्दू 176 91
संस्कृत 80 18
अंग्रेजी 352 492
हिन्दी 480 692
संगीत 32 33
परसियन 56 10
बंगला 32 08
मैथिली 80 06
प्राचीन इतिहास 32 43
कॉमर्स 92 1916

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े