जंगलराज के जख्म कुरेदेगी बीजेपी, मोदी बोले- वोटरों को RJD शासन की याद दिलाएं कार्यकर्ता
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं को खास टास्क दिया है। पीएम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर उन्हें जंगलराज के अनुभव याद दिलाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी के बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को टास्क दिया कि वे घर-घर जाकर लालू-राबड़ी शासन के जंगलराज के अनुभवों को याद दिलाए। ताकि नई पीढ़ी भी जान सके कि दो दशक पहले बिहार में कैसे हालात थे। पीएम मोदी ने बिहार में आरजेडी नीत महागठबंधन के खिलाफ चुनाव प्रचार की आक्रामक रणनीति कार्यकर्ताओं को बताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को नमो ऐप के जरिए बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सभी कार्यकर्ता एनडीए के अन्य साथियों से मिलकर काम करें। कार्यकर्ताओं से सलाह है कि लोगों से बातचीत के दौरान बिहार में दो दशक पहले के जो हालात थे, उसका विस्तार से वर्णन करके उन्हें याद कराएं।
पीएम मोदी ने कहा कि 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस है। इस दिन कार्यकर्ता अपने बूथ पर सम्मेलन करें और पुराने बुजुर्ग लोगों से अपने जंगलराज के अनुभव बताने के लिए कहें। इससे नई पीढ़ियों को पता चलेगा कि लालू और राबड़ी के शासनकाल में लोगों को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को यह पता चलना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता पिछले 10 सालों में केंद्र की एनडीए सरकार ने जो काम किए उनकी उपलब्धियां भी लोगों को बताएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुए उन्हें भी जनता के बीच ले जाएं। पीएम ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जब लोगों से मिले तो उनसे दो चीजों का जिक्र जरूर करें। पहला यह कि बीते 10 सालों में एनडीए सरकार के नेतृत्व में देश ने विकास की तेज रफ्तार पकड़ी है। वहीं, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के क्या नुकसान हैं, यह लोगों को बताया जाए। लोगों से कहें कि उनके एक वोट से केंद्र की एनडीए सरकार बिहार के लिए और ज्यादा काम करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।