Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP will go to Ranchi High Court against Lalu Yadav and will file PIL for Case of call BJP MLA due to assembly speaker election

बिहार स्पीकर चुनाव को लेकर MLA को फोन के मामले में लालू यादव के खिलाफ PIL दाखिल करेगी BJP

बिहार विधानसभा स्पीकर पद के चुनाव के लिए रांची से लालू के भाजपा विधायक को कथित तौर पर फोन करने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है।  इस सियासी बवाल के बाद भाजपा ने उन्हें वापस कोटवार जेल भेजने...

बिहार स्पीकर चुनाव को लेकर MLA को फोन के मामले में लालू यादव के खिलाफ PIL दाखिल करेगी BJP
Sunil Abhimanyu पटना, लाइव हिंदुस्तान।, Wed, 25 Nov 2020 08:39 AM
share Share

बिहार विधानसभा स्पीकर पद के चुनाव के लिए रांची से लालू के भाजपा विधायक को कथित तौर पर फोन करने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है।  इस सियासी बवाल के बाद भाजपा ने उन्हें वापस कोटवार जेल भेजने की मांग कर रही है। वहीं भाजपा मामले को लेकर रांची हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेगी। बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायवाल ने कहा कि लालू के फोन मामले में भाजपा रांची हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करेगी।

उधर भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू ने लालू को तुरंत ही तिहाड़ जेल भेजने की मांग करते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग कर दी है। मामले में भागलपुर की पीरपैंती सीट से चुनकर आए ललन पासवान ने ऑडियो के आधार पर दावा किया कि लालू यादव ने उन्‍हें फोन कर मंत्री पद का ऑफर देते हुए सरकार गिराने की बात कही। हालांकि उन्‍होंने यह ऑफर ठुकरा दिया। ललन पासवान के अनुसार संयोग से उन्‍हें लालू यादव का फोन तब आया जब वह पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर बैठे थे। भाजपा विधायक ने कहा कि फोन के बारे में उन्‍होंने पार्टी के बड़े नेताओं को जानकारी दे दी है।

सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो जारी किया है और इसमें उन्होंने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव ने जेल से भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया और उन्हें मंत्री पद का लालच दिया। सुशील मोदी की ओर से जो ऑडियो जारी किया गया है, उसमें लालू प्रसाद यादव की आवाज सुनाई दे रही है।  हालांकि, आवाज लालू प्रसाद यादव की है या नहीं, यह ऑडियो सही है या नहीं, इसकी पुष्टि (लाइंव हिन्दुस्तान) नहीं करता है। 

 

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020

आपको बता दें कि भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मोबाइल नंबर शेयर करते हुए रांची की जेल में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने तक का ऑफर दे रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था।

 

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 24, 2020

00

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें