आरजेडी को अपनी ताकत दिखा रही बीजेपी? गोवर्धन पूजा पर पटना में यादवों का महाजुटान
दरअसल बीजेपी के यादव नेता शक्ति प्रदर्शन के लिए पटना में गोवर्धन महोत्सव करा रहे हैं। इस महोत्सव के प्रणेता या अगुआ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्य़ानंद राय हैं। इसके अलावे कई बड़े और छोटे नेता लगे है

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव ने दावा किया है कि गोवर्धन पूजा के दिन मंगलवार को 21 हजार यदुवंशी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पटना के बापू सभागार में आयोजित यदुवंशियों के इस मिलन समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रो नवल ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने को लेकर देखे गए सपने को साकार करने के लिए यदुवंशी प्रधानमंत्री पर विश्वास जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अभी 21 से 22 हजार यदुवंशियों की सदस्यता ग्रहण करने की सूची तैयार हो चुकी है, हालांकि इसकी संख्या और बढ़ भी सकती है।
मुजफ्फरपुर में इसकी तैयारी कर रहे पूर्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि यह कोई सम्मेलन नहीं बल्कि जुटान है। यह तो अभी शुरुआत है। हम बता देंगे कि यादव किसके साथ है। उन्होंने दावा किया कि हम यदुवंशी या कृष्णवंशी हैं। अब इस समाज का उनसे मोहभंग हो गया है जो भगवान राम, भगवान कृष्ण और दुर्गा माता पर सवाल उठाते हैं। केंद्रीय मंत्री और पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय इसकी कमान संभाल रहे हैं।
दरअसल बीजेपी के यादव नेता शक्ति प्रदर्शन के लिए पटना में गोवर्धन महोत्सव करा रहे हैं। इस महोत्सव के प्रणेता या अगुआ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्य़ानंद राय हैं। इसके अलावे नंदकिशोर यादव, रामकृपाल यादव, नवल किशोर यादव से लेकर भाजपा के कई यादव विधायक जमकर पसीना बहा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यादव समाज से कई ऐसे नेता भी जोर आमाईश कर रहै हैं जिन्हें अगले चुनाव को लेकर आश्वासन दिया गया है। वे भी तन-धन से जुटे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि चंपारण के एक यादव नेता की इस कार्यक्रम में उनकी खूब सेवा ली जा रही है। बड़ी संख्या में यादव समाज के लोगों को दल में शामिल कराने की तैयारी है जिसे लेकर राजधानी पटना में बीजेपी के यादव समाज की तरफ से आयोजित गोवर्धन महोत्सव को लेकर बड़ी-संख्या में बैनर-पोस्टर लगाये गए हैं। राज्य के अन्य जिलों में जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
