भाजपा सांसद सतीश दुबे की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे MP, ड्राइवर-बॉडीगार्ड की हालत गंभीर
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें सांसद समेत 5 लोग घायल हो गए हैं। ड्राइवर और सांसद सतीश दुबे के बॉडीगार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राजधानी पटना में बीती रात बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। सांसद के बहनोई सहित कुल पांच लोग घायल हो गए, ड्राइवर और सांसद सतीश दुबे के बॉडीगार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सड़क हादसा गांधी सेतु पर हुआ।
सांसद अपने पैतृक गांव से पटना आ रहे थे, तभी उनकी एसयूवी एक कंटेनर से पीछे से टकरा गई। घटना में दुबे का ड्राइवर और एक अंगरक्षक भी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल चालक और अंगरक्षक का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है, जबकि सांसद का इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि दुबे को पहले पीएमसीएच ले जाया गया जहां मेदांता ले जाने से पहले उनका प्राथमिक इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि मेदांता के डॉक्टरों ने सांसद की व्यापक जांच की और उन्हें खतरे से बाहर बताया। कई भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं ने अस्पताल में दुबे से मुलाकात की।
दुर्घटना के समय सांसद की एसयूवी अपने दाहिनी ओर से कंटेनर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। जांच में सामने आया है कि एसयूवी कंटेनर से टकरा गई, जिसके बाद बुरी तरह चकनाचूर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से तुरंत सांसद, उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को क्षतिग्रस्त एसयूवी से बाहर निकाला और पीएमसीएच पहुंचाया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में संबंधित थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
