ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबीजेपी ने चिराग से बनाई दूरी? अमित शाह के बाद जेपी नड्डा से मिले पारस, आधे घंटे हुई बात

बीजेपी ने चिराग से बनाई दूरी? अमित शाह के बाद जेपी नड्डा से मिले पारस, आधे घंटे हुई बात

लोजपा (पारस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात लोकसभा में उनके कक्षा में...

बीजेपी ने चिराग से बनाई दूरी? अमित शाह के बाद जेपी नड्डा से मिले पारस, आधे घंटे हुई बात
पटना, हिन्दुस्तान टीमSat, 24 Jul 2021 11:41 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लोजपा (पारस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात लोकसभा में उनके कक्षा में हुई। दोनों के बीच राजनीतिक मसलों पर चर्चा हुई। 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बात हुई। उन्होंने ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। लेकिन अमित शाह से मुलाकात के दूसरे दिन जेपी नड्डा से मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। 

कुछ लोग इसे चिराग पासवान के भाजपा के फोल्ड से बाहर निकलने की बात से भी जोड़ रहे हैं। बाद में पारस ने बिहार लोजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज और यश राज के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। यह मुलाकात उप राष्ट्रपति के आवास पर हुई। वहां भी पारस लगभग आधे घंटे तक रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें