नीतीश को बीजेपी ने दी 24 घंटे की चुनौती, सम्राट चौधरी बोले- तैयार हैं तो विधानसभा भंग करके चलिए चुनाव में
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार से मुख्यमंत्री हैं। उन्हें प्रदेश की जनता नेअधिकार दिया है कि वह बिहार विधानसभा को जब चाहें भंग कर सकते हैं। वह चुनाव के लिए तैयार हैं तो 24 घंटे में करा लें।

झंझारपुर की जनसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार में जल्द चुनाव होने वाले बयान को लेकर सियासी पारा चरम पर है। बिहार सीएम और जेडीयू के सर्वे सर्वा नीतीश कुमार ने बीजेपी को करारा जवाब देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जितनी जल्दी हो जाए, उतना बढ़िया और अच्छा रहेगा। हम और हमारी पार्टी चुनाव में जाने के लिए हर समय तैयार हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को करारा जवाब दिया है। भाजपा ने नीतीश कुमार को 24 घंटे की चुनौती दे दी है।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह वाकई में तैयार हैं तो 24 घंटे में वह बिहार में इस्तीफा दें और चुनाव कराने का ऐलान करें। बिहार भाजपा अगले दिन ही चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार मिलेगी। हमारी तैयारी हमेशा चलती रहती है। बीजेपी उनसे और उनके पूरे कुनबे से लड़ने के लिए तैयार है।
CM नीतीश के बाद ललन सिंह ने अमित शाह को घेरा, कहा- वो नकली भविष्यवक्ता हैं, जनता देगी करारा जवाब
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार से मुख्यमंत्री हैं। उन्हें प्रदेश की जनता ने यह अधिकार दिया है कि वह बिहार विधानसभा को जब चाहें भंग कर सकते हैं। अगर वह चुनाव के लिए तैयार हैं तो 24 घंटे में बिहार विधानसभा को भंग करके दिखाएं। उनमें दम है तो चुनाव की घोषणा करें। बिहार भाजपा कभी भी उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि 6 महीना बाद तो लोकसभा का चुनाव होना ही है। यह तो चुनाव आयोग को तय करना है कि चुनाव की प्रक्रिया कब से शुरू करनी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कर सकते हैं। लेकिन बिहार में तो यह पावर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। वह अपने पावर का इस्तेमाल करें और विधानसभा भंग कर 24 घंटे में चुनाव का ऐलान करें।
