पूर्णिया, रूपौली हार के बाद बीमा भारती का सरेंडर? नीतीश से मुलाकात पर जेडीयू में वापसी की चर्चा तेज
आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा और रूपौली विधानसभा से हाल ही में चुनाव लड़ चुकीं जेडीयू की पूर्व एमएलए बीमा भारती ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में मुक्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट से पूर्व विधायक बीमा भारती ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद उनके जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में वापसी की चर्चा तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने पाला बदलकर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थामा था। इसके बाद उन्होंने आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन निर्दलीय पप्पू यादव के हाथों बुरी तरह से हार गईं। इसके बाद रूपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी बतौर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को निर्दलीय शंकर सिंह के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बीमा भारती दोपहर लगभग 3.15 बजे सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके चैंबर पहुंचीं। थोड़ी देर इंतजार के बाद उन्हें चैंबर के अंदर प्रवेश मिल गया। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी भी मौजूद रहीं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश से मुलाकात कर उन्होंने अपने आवास को लेकर अनुरोध किया।
इसके बाद शनिवार को मीडिया से बातचीत में बीमा भारती ने जेडीयू में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। सीएम नीतीश अभिभावक की तरह हैं। उनसे मुलाकात कर अपनी सभी बातें बताईं। हालांकि, जेडीयू में वापसी पर बीमा ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा लेकिन इशारा किया कि कुछ भी संभव है।
बता दें कि बीमा भारती रूपौली से पांच बार विधायक रह चुकी हैं। 2005 से 2020 तक लगातार वे चार बार जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीतती रहीं। मगर इस साल की शुरुआत में उन्होंने पाला बदलकर आरजेडी का दामन थाम लिया था। हालांकि, आरजेडी के टिकट पर लड़े दोनों चुनावों में उन्हें असफलता हाथ लगी। साथ ही पूर्णिया जिले के भवानीपुर में कारोबारी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में भी पुलिस ने बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे को आरोपी बनाया है। आरजेडी और कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर जानबूझकर बीमा भारती के परिवार को फंसाने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।