ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारबीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया; गोपाल यादुका मर्डर में बेटा अब भी फरार

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया; गोपाल यादुका मर्डर में बेटा अब भी फरार

पूर्णिया के गोपाल यादुका हत्याकांड में पू्र्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। हालांकि उसका बेटा राजा कुमार अब तक फरार है। दोनों इस हत्याकांड में साजिशकर्ता हैं

बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया; गोपाल यादुका मर्डर में बेटा अब भी फरार
Sandeepलाइव हिन्दुस्तान,पूर्णियाMon, 05 Aug 2024 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड के आरोपी और पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वो दो महीने से फरार था, वहीं इस मामले में बीमा भारती का बेटा राजा कुमार भी आरोपी है, जो अभी तक फरार है। आपको बता दें इस मामले में पुलिस ने दोनों के सर्च वारंट जारी हुआ था। अवधेश मंडल और उसके बेटे राजा कुमार की तलाश में पुलिस ने बीमा भारती के पटना स्थित घर और पैतृक गांव वाले घर पर भी छापा मारा था। जिसके बाद अवधेश मंडल ने आज सरेंडर किया है। 

इस केस में साजिशकर्ता के तौर पर दोनों की पहचान हुई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी विकास यादव, और ब्रजेश यादव ने पुलिस को बताया था कि घटना को अंजाम देने के लिए पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार के द्वारा शूटरों को हायर किया गया था। पहले दिन 7600 रुपया शूटर को दिया गया था और घटना के दिन फिर उसे 48 हजार रुपया दिया गया। इतना ही नहीं राजा कुमार ने जिस मोबाइल पर शूटर को 50 हजार रुपया भेजा था उस नंबर पर राजा कुमार ने फंसने के डर से कभी फोन नहीं किया। पुलिस के द्वारा जांच के बाद इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि शूटर को मोबाइल भी राजा कुमार ने ही उपलब्ध कराया था।

आपको बता दें दो जून को भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की उसके घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चर्चित हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल को मुख्य साजिशकर्ता उसके पुत्र राजा कुमार के द्वारा शूटर को हायर करने की बात सामने आई थी। दोनों का नाम आने के बाद से ही दोनों पिता पुत्र फरार हो गए थे। 

यह भी पढ़िए- यादुका हत्याकांड: बीमा भारती की बढ़ी मुश्किलें, पति अवधेश मंडल और बेटे के खिलाफ वारंट, तलाश तेज

अवधेश मंडल और उसके बेटे की तलाश में पुलिस ने भवनदेवी टोला स्थित आवास और उनके पैतृक घर भिट्ठा आवास पर इश्तिहार भी चिपकाया था। वहीं बीमा भारती लगातार इस केस में अपने पति और बेटे को फंसाने की बात कहती आई हैं। और परिवार को परेशान करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया था। 

आपको बता दें पूर्णिया लोकसभा सीट हारने के बाद बीमा भारती ने रूपौली विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव आरजेडी के टिकट पर लड़ा था। इसमें भी हार का सामना करना पड़ा और तीसरे नंबर पर रही थी, पहले पू्र्णिया और फिर रूपौली दोनों जगह बीमा को हार का सामना करना पड़ा है। 

यह भी पढ़िए- रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह ने JDU के कलाधर को दी पटखनी; 5 बार की MLA बीमा भारती की करारी हार