ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार खत्म करेगा नफरत व उन्माद की राजनीति : पप्पू यादव-Video

बिहार खत्म करेगा नफरत व उन्माद की राजनीति : पप्पू यादव-Video

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बेटियों और युवाओं को बचाने के लिए युवा परिषद सदस्यों ने सिर पर कफन बांध लिया है।  नफरत और उन्माद की राजनीति खत्म...

बिहार खत्म करेगा नफरत व उन्माद की राजनीति : पप्पू यादव-Video
पटना हिन्दुस्तान टीमFri, 20 Sep 2019 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बेटियों और युवाओं को बचाने के लिए युवा परिषद सदस्यों ने सिर पर कफन बांध लिया है।  नफरत और उन्माद की राजनीति खत्म करने में बिहार की भूमिका अहम होगी। 

पप्पू यादव गुरुवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर जन अधिकार युवा परिषद के तत्वावधान में  ‘रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं’ के मुद्दे पर आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे। परिषद की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरना का आयोजन हुआ। 

पप्पू यादव ने कहा कि एनआरसी, 370, तलाक जैसे ध्यान भटकाने वाले मुद्दे से कभी देश और प्रदेश का भला नहीं हो सकता है। बिहार ने हमेशा सौहार्द की राजनीति को दिशा दी है। बिहार में युवाओं ने इसके लिए तैयारी कर ली है। कहा कि जब समाज के जिम्मेवार पदों पर बैठे लोगों का साथ अपराधियों को मिलेगा तब कैसे बेटियां बचेगी और पढ़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें