ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारBihar: विधान परिषद के सभापति बोले- कोराना से लडा़ई में सरकार ने झोंक दी है पूरी ताकत, टीकाकरण में भी बिहार अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आया

Bihar: विधान परिषद के सभापति बोले- कोराना से लडा़ई में सरकार ने झोंक दी है पूरी ताकत, टीकाकरण में भी बिहार अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आया

विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कोराना से लडा़ई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कोरोना से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा ने साबित...

Bihar: विधान परिषद के सभापति बोले- कोराना से लडा़ई में सरकार ने झोंक दी है पूरी ताकत, टीकाकरण में भी बिहार अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आया
पटना, हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Jul 2021 04:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कोराना से लडा़ई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कोरोना से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा ने साबित कर दिया कि सरकार अपदा पीड़ितों के साथ हर स्तर पर खड़ी है। सत्र छोटा है और 30 जुलाई तक पांच बैठकें होनी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अवधि में विकास व जनहित मामले ज्यादा आएंगे। 

कार्यकारी सभापति सोमवार को परिषद के सत्र के पहले दिन सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ अतिवृष्टि और वज्रपात से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए योजनाओं को भी सरकार ने प्राथमिकता दिया है। टीकारण में में भी केन्द्र की सदासयता और राज्य सरकार की सतर्कता के कारण बिहार अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आया है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवा उद्यमी योजना में दो सौ करोड़ खर्च करने का लक्ष्य स्वागत योग्य है। निराश्रित, उपेक्षित, बेसहारा व अन्य वरीष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धजन आश्रय स्थल गृह का संचालन का भी स्वागत हुआ है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें