Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Uproar over confiscation of idol found during excavation attack on police Chaos Protest NH110 jaam

बिहारः खुदाई में मिली मूर्ति जब्त करने पर बवाल, पुलिस पर हमला; NH-110 जाम कर हंगामा

बीती रात जिला प्रशासन ने खुदाई में मिली प्रतिमा को अपने जब्त कर लिया। रात में पुलिस की टीम गांव में आई और जांच के नाम पर प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया। विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन शुरू हो गया।

बिहारः खुदाई में मिली मूर्ति जब्त करने पर बवाल, पुलिस पर हमला; NH-110 जाम कर हंगामा
Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, जहानाबादFri, 15 March 2024 06:29 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के जहानाबाद में एक मूर्ति को लेकर आक्रोशित भीड़ ने जबरदस्त हंगामा किया। मौके पर पहुंच जाम हटाने का प्रयास कर रही पुलिस पर पथराव कर भीड़ ने खदेड़ दिया। पुलिस द्वारा मूर्ति जब्त करने  और चार  लोगों को हिरासत में लिए जाने से इलाके के लोग गुस्से में है। मूर्ति  राधा कृष्ण की है। घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे डीएम और एसपी पहुंचे। उसके बाद  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर सड़क जाम हटा दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बरकरार है। पूरा प्रसाशनिक महकमा इलाके में कैंप कर रहा है। घटना काको थाना क्षेत्र के खास काको की है।

दरअसल  काको थाना क्षेत्र के मदरसा के समीप गुरुवार की दोपहर तालाब खुदाई के दौरान राधे कृष्ण की प्रतिमा मिली।यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। काला पत्थर की दो फीट लंबी प्राचीन मूर्ति मिली है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि लघु जल संसाधन विभाग जहानाबाद के तत्वावधान में तालाब खुदाई का काम काको से दक्षिण मदरसा तरफ चल रहा था तभी लगभग 6 फीट गहरे मिट्टी में दबी राधा कृष्ण की प्रतिमा मिली। इसकी सूचना पाकर लोगों की हुजूम उमड़ गया। बाद में सूचना पाकर अंचलाधिकारी , बीडीओ, एवं थाना अध्यक्ष काको पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। मूर्ति मिलने के बाद आसपास के लोगों के द्वारा मूर्ति की पूजा अर्चना भी शुरू कर दी और मंदिर में मूर्ति की स्थापना करने को लेकर चर्चा चल रही है। तत्काल मूर्ति के समीप पूजा पाठ के बाद अखंड संकीर्तन भी शुरू कर दिया गया है।

लेकिन बीती रात जिला प्रशासन ने खुदाई में मिली प्रतिमा को अपने जब्त कर लिया। रात में पुलिस की टीम गांव में आई और जांच के नाम पर प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस की कार्रवाई से रात को ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित जनता ने थाने पर पहुंचकर नारेबाजी की और जय श्रीराम के नारे लगाए। लोग पूजा पाठ और मंदिर निर्माण के लिए मूर्ति की मांग करने लगे। लेकिन प्रशासन ने प्रतिमा लौटाने से इनकार कर दिया। रात को स्थानीय लोग अपने घर चले गए। लेकिन सुबह सुबह  एनएच 110 को जाम कर फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें