Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar update news ruckus in bhagalpur police line clashes between women sipahi in name of giving broom in barracks

बिहार: भागलपुर पुलिस लाइन में बवाल, बैरक में झाड़ू देने के नाम पर महिला सिपाहियों ने एक दूसरे के नोचे बाल

भागलपुर पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के बीच बैरक में झाड़ू लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद धक्का-मुक्का में तब्दील हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर महिला पुलिस पदाधिकारी और एसोसिएशन के...

Malay Ojha भागलपुर हिन्दुस्तान टीम, Sun, 1 Aug 2021 08:16 PM
share Share
Follow Us on
बिहार: भागलपुर पुलिस लाइन में बवाल, बैरक में झाड़ू देने के नाम पर महिला सिपाहियों ने एक दूसरे के नोचे बाल

भागलपुर पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के बीच बैरक में झाड़ू लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद धक्का-मुक्का में तब्दील हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर महिला पुलिस पदाधिकारी और एसोसिएशन के पदाधिकारी को भेजा गया, जिसके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दोनों पक्षों को अपने-अपने कमरे में भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है, जब महिला बैरक के एक ही कमरे में रह रही महिला सिपाहियों के कमरे में झाड़ू लगाने को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला सिपाहियों ने बैरक के भीतर ही एक दूसरे का बाल और चेहरा नोंचना शुरू कर दिया। धक्का-मुक्की तक की नौबत आने के बाद मामला पुलिस लाइन में तेजी से फैल गया। दिनभर पुलिसकर्मी इस घटना की चर्चा करते रहे। घटना के वक्त एक महिला सिपाही ने एसोसिएशन के अधिकारी को फोन करके इसकी सूचना दी। 

वहीं मेजर सार्जेंट ने बताया कि महिला सिपाहियों के बीच इस तरह की कोई घटना संज्ञान में नहीं आयी है। अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई होगी। इधर, भागलपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमेश कुमार ने भी घटना से साफ इंकार किया। 

महिला सिपोहियों के एक बैरक वाले कमरें में झाड़ू दे रहीं थी। तय हुआ था सफाई बारी-बारी से सभी करेगी। शनिवार को एक महिला सिपाही ने अपनी रूममेट को सफाई व्यवस्था देखने कहा। कमरे में लेटी अन्य महिला सिपाहियों ने उसकी बात पर नोकझोंक करने लगी। इस मामले में दोनों तरफ से छह की संख्या में महिला सिपाही हाथापाई करने लगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें