ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारBihar Top News: नीतीश बोले- 2024 तक सभी घरो में लग जाएंगे प्रीपेड मीटर, 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Bihar Top News: नीतीश बोले- 2024 तक सभी घरो में लग जाएंगे प्रीपेड मीटर, 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली बिजली परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि 2024 तक बिहार के सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिए जाएंगे।

Bihar Top News: नीतीश बोले- 2024 तक सभी घरो में लग जाएंगे प्रीपेड मीटर, 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
Jayesh Jetawatलाइव हिन्दुस्तान,पटनाWed, 01 Nov 2023 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Top News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली विभाग की 14 हजार करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि 2024 तक हर घर में प्रीपेड मीटर लग जाएगा। बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में सफल हुए 1.22 लाख अभ्यर्थियों में से 10 हजार ने काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया है। पटना में कमर्शियल सिलेंडर 103 रुपये महंगा हो गया है। राजधानी पटना में देर रात आधे घंटे के भीतर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीपीआई की पटना में कल होने वाली रैली के लिए कार्यर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है। बिहार के कई शहरों में एक्यूआई 300 के पार हो गया है। बुधवार 1 नवंबर 2023 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

2024 तकर लग जाएंगे प्रीपेड मीटर, नीतीश ने 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 14 हजार करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बिजली के क्षेत्र में हुए काम की सराहना की। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार काम से अधिक प्रचार कर रही है। बिहार से कई काम की शुरुआत हुई है। 2024 तक सभी घरों में प्रीपेड मीटर लग जाएंगे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से इस काम में तेजी लाने को कहा है।

बेलगाम बालू माफिया का गुंडाराज, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
औरंगाबाद जिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। इस दौरान होमगार्ड के एक सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात बड़ेम ओपी इलाके में मंगलवार रात को हुई। ट्रैक्टर ड्राइवर सिपाही को कुचलने के बाद मौके से भाग निकला। पूरी खबर पढ़ें

नीतीश-तेजस्वी से बोले रामभद्राचार्य- जाति पर वोट नहीं मिलेगा
बिहार में नीतीश सरकार द्वारा कराई गई जाति गणना का चित्रकुट के तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य ने विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हिंदुओं को बांटने का आरोप भी लगाया। स्वामी रामभद्राचार्य ने पश्चिम चंपारण के बगहा में रामकथा के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म लोगों में भेद नहीं करता है। वेदों में कहीं भी भेदभाव का जिक्र नहीं है। पूरी खबर पढ़ें
 

सीबीआई ने डेढ़ साल पहले मरा बता दिया था, पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की गवाह की अब हुई मौत
सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की मुख्य गवाह बदामी देवी की मौत हो गई है। लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में बीते सोमवार को उनका निधन हुआ। खास बात ये है कि इस केस की जांच कर रही सीबीआई टीम ने बदामी देवी को डेढ़ साल पहले ही मृत घोषित कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें

10 हजार नए शिक्षकों ने नहीं ली जॉइनिंग, केके पाठक ने दी जानकारी
बीपीएससी परीक्षा के जरिए नवनियुक्त करीब 10 हजार शिक्षकों ने जॉइनिंग नहीं ली है। इस परीक्षा में 1.22 लाख अभ्यर्थी सफल हुए थे। इनमें से 10 हजार कैंडिडेट ऐसे हैं जिन्होंने काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया। ये पद अब खाली ही रहेंगे, जिन्हें अगली भर्ती में भरा जा सकता है। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने यह जानकारी दी है।

दिवाली-छठ से पहले एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका, कमर्शियल सिलेंडर 103 रुपये महंगा
त्योहारों के सीजन में एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका लगा है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने देशभर में यह बढ़ोतरी की है। पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 103 रुपये महंगा हो गया है। 

नीतीश देंगे 14 हजार करोड़ वाली बिजली योजनाओं की सौगात, लोकार्पण और शिलान्यास आज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ऊर्जा प्रक्षेत्र की करीब 14 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार वासियों को देंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की शुरुआत होगी। साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज टू को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस फेज में करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत से कृषि विद्युत संबंध के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

पटना में आधे घंटे के भीतर दो मर्डर, आधी रात ताबड़तोड़ गोलीबारी से थर्राया इलाका
राजधानी में मंगलवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग जगहों दो लोगों की गोली मारकर हत्या। पटना सिटी में महज आधे घंटे के भीतर दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। लोगों में खौफ का माहौल है। दोनों ही वारदातें आलमगंज थाने इलाके में रात 12 से साढ़े 12 बजे के बीच हुई। पूरी खबर पढ़ें

नीतीश के नियुक्ति पत्र समारोह के विरोध में मांझी लगाएंगे शिक्षक अभ्यर्थी अदालत
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुरुवार दो नवंबर को पटना स्थित आवास पर बिहारी शिक्षक अभ्यर्थी अदालत लगाने का ऐलान किया है। मांझी ने यह आयोजन गांधी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के विरोध में बुलाया है। इसके अलावा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के कार्यकर्ता गुरुवार को नीतीश सरकार के खिलाफ सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन भी करेंगे। पूरी खबर पढ़ें

सासाराम: ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत
जिले के संझौली में ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई है। संझौली रेलवे हाल्ट के 57/E समपार फाटक के पास बीती रात यह घटना घटी। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।

प्रोफेसर पर फायरिंग के विरोध में बिहार यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का धरना, परीक्षा रुकी
सीतामढ़ी के गोयनका कालेज में भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ रवि पाठक पर मंगलवार को हुए हमले के विरोध के बिहार विवि शिक्षक संघ बूटा और बूस्टआ का धरना बुधवार सुबह से शुरू हो गया। बुस्ता के महासचिव प्रोफ़ेसर रमेश गुप्ता ने बताया कि विवि के सभी शिक्षक अपने अपने कॉलेज में कार्य बहिष्कार कर धरना देंगे। पीजी शिक्षक संघ के महासचिव प्रो ललन कुमार झा ने बताया कि इस घटना के विरोध में सभी पीजी विभाग बंद कर दिए गए हैं। शिक्षक की हड़ताल से 12वीं की सेंटप परीक्षा भी स्थगित हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें