ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारBihar Top 10 News: मनीष कश्यप के ठिकाने पर छापेमारी, बिहार में होगी शिक्षकों की बंपर बहाली

Bihar Top 10 News: मनीष कश्यप के ठिकाने पर छापेमारी, बिहार में होगी शिक्षकों की बंपर बहाली

Bihar Top 10 News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की और बहाली की जाएगी। आरा में अवैध बालू खनन के खिलाफ भाकपा ने प्रदर्शन किया।

Bihar Top 10 News: मनीष कश्यप के ठिकाने पर छापेमारी, बिहार में होगी शिक्षकों की बंपर बहाली
Sudhir Kumarलाइव हिंदुस्तान,पटनाSun, 26 Mar 2023 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Top 10 News: तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो वायरल कर हिंसा फैलाने की साजिश करने के मामले में ईओयू ने पटना के महेश नगर में छापेमारी की। मनीष कश्यप एक फ्लैट में अपने दोस्त मनी द्विवेदी के साथ रहता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गई और अभी बड़े पैमाने पर शिक्षकों की और बहाली की जाएगी। मुजफ्फरपुर में एक कंटेनर ट्रक ने पुलिस वाहन को ऐसा रौंदा कि उसके परखच्चे उड़ा दिए। दुर्घटना में सरैया थाना के एक हवलदार की दर्दनाक मौत हो गई। देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ के भक्तों के लिए खुशी की खबर है। रविवार 26 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

यूट्यूबर मनीष कश्यप के ठिकाने पर छापेमारी, SD कार्ड और डायरी मिली; दोस्त से हुई पूछताछ
तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो वायरल कर हिंसा फैलाने की साजिश करने के मामले में ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने पटना के महेश नगर में छापेमारी की। यहां के पूजा निवास नामक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में मनीष कश्यप अपने दोस्त मनी द्विवेदी के साथ रहता था। पटना में जब वह आता था, तो यहीं रहता था। इस फ्लैट की तलाशी के दौरान कैमरा में लगाने वाले एसडी कार्ड और कुछ डायरी मिली है। पूरी  खबर पढ़ें

अडानी को लेकर मोदी सरकार पर हमला, राहुल गांधी का बचाव; बहुत कुछ बोल गए RJD के शिवानंद तिवारी 
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार ही नहीं देश के समक्ष असली संकट अडानी की वजह से पैदा हुआ है। यह संकट कभी भी वित्तीय संकट में बदल सकता है। रविवार को जारी बयान में शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2014 में अडानी दुनिया के धनिकों में 609वें स्थान पर थे। मात्र नौ वर्षो के शासन में वे दूसरे या तीसरे स्थान पर पहुंच गए।पूरी खबर पढ़ें

बिहार में होगी शिक्षकों की बंपर बहाली, सीएम नीतीश ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गई और अभी बड़े पैमाने पर शिक्षकों की और बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमलोग शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। लड़कियों के लिए साइकिल योजना और पोशाक योजना चलाई गई। 22 हजार स्कूल के भवनों का निर्माण करवाया गया।पढ़ें पूरी खबर

पूर्वी चंपारण में बच्चों के विवाद में भिड़े पड़ोसी, चाकूबाजी व पत्थरबाजी; युवक की मौत
पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर गांव में दो पड़ोसियों के बीच बच्चों के विवाद में हुई पत्थरबाजी व चाकूबाजी में युवक किशन साह (22) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना में दो से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में सूचक गोपी साह व रामबाबू साह मुख्य हैं। शनिवार देर शाम हुई घटना में मृतक के परिजन व जख्मी गोपी साह की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

बाहर शेर की तरह गुर्राते हैं...CBI के सामने म्याऊं-म्याऊं करते हैं, तेजस्वी पर सुशील मोदी का तंज
लैंड फॉर जॉब घोटाले में एक बार फिर से बीजेपी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरा। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जो बाहर शेर की तरह गुर्राते हैं। लेकिन सीबीआई के सामने 2 मिनट में बिल्ली बनकर म्याऊं-म्याऊं करते हैं। आखिर तेजस्वी क्यों नहीं बता रहे कि दिल्ली की फ्रेड्स कॉलोनी के 150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बने।  पूरी खबर पढ़ें

बेगूसराय में मोबाइल स्नैचरों से भिड़ी सेल्सगर्ल, किसी ने नहीं की मदद
बेगूसराय जिले के शहरी क्षेत्रों में शातिर चोर व झपटमार गिरोह का आतंक है। इससे शहरवासी दहशत में हैं। बेखौफ हो चुके इन गिरोहों ने सड़क पर चल रही एक सेल्सगर्ल के मोबाइल को बाइक सवार झपटमार गिरोह के उचक्कों ने झपट कर फरार हो गया। घटना नगर थाना के दीपशिखा रोड में 23 मार्च की करीब आठ बजे रात की है। मोबाइल झपटमारी की लाइव घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। पूरी खबर पढ़ें

PMCH से मेडिकल पीजी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, कमरे में लटकता मिला शव
पटना के बाजार समिति स्थित एक मकान में पीएमसीएच के पीजी द्वितीय वर्ष के छात्र समीर राज ने शनिवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। प्रथम वर्ष की परीक्षा में कम नंबर आने से वह काफी तनाव में था। छात्र मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला था। घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दी गई है।पूरी खबर पढ़ें

पटना में किन्न्ररों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को क्यों मारा चाकू ? वजह जान हो जाएंगे हैरान
फुलवारीशरीफ के राम कृष्णा नगर के जकारियापुर में ट्रैक्टर चालक की किन्नरों ने चाकू मारकर के हत्या कर दी। दो किन्नरों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करायी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है। पुलिस का कहना है कि रात होने के साथ ही बाइपास पर किन्नरों का दल अनैतिक कार्य के साथ-साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहा है। घटना की जानकारी रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम खां ने दी। पूरी खबर पढ़ें

Bihar Crime: ट्रक ने पुलिस वाहन को रौंदा, हवलदार की दर्दनाक मौत- दारोगा की हालत गंभीर; गाड़ी के उड़े परखच्चे

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कंटेनर ट्रक ने पुलिस वाहन को ऐसा रौंदा कि उसके परखच्चे उड़ा दिए। दुर्घटना में सरैया थाना के एक हवलदार की दर्दनाक मौत हो गई। एक सिपाही जख्मी हो गया। भाग रहे कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया गया है। गाड़ी पर सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर पर ऑटो वाहन लदे हैं।  मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रेवाघाट स्थित एनएच 722 पर शनिवार की देर रात थाना की गस्ती गाड़ी में एक बड़ी ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मारकर कुचल दिया। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल से परिवार में मचा कोहराम

बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर है। प्रेम प्रसंग में एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि नवरात्रा के त्योहारी माहौल में पूरा परिवार गम और दहशत में डूब गया। एक अनजान नंबर से परिवार को इसकी जानकारी दी गई जबकि युवक उस वक्त अपने घर में ही मौजूद था। पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना लखीसराय शहर के नया बाजार कवैया रोड वार्ड संख्या 32की है। दरअसल, शहर के शिवम मैरिज हॉल के निकट शनिवार देर रात युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। अब पूरी खबर पढ़ें।

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News