ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारBihar Top 10 News: लालू यादव से मिले नीतीश, कैबिनेट में अल्पसंख्यक उद्यमी योजना को मजूंरी, स्कूल में मर्डर

Bihar Top 10 News: लालू यादव से मिले नीतीश, कैबिनेट में अल्पसंख्यक उद्यमी योजना को मजूंरी, स्कूल में मर्डर

Bihar Top 10 News:- कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम नीतीश कुमार सीधे तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी आवास पहुंच गए। और फिर लालू यादव से मुलाकात की। कल भी नीतीश मिलने गए थे। लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी।

Bihar Top 10 News: लालू यादव से मिले नीतीश, कैबिनेट में अल्पसंख्यक उद्यमी योजना को मजूंरी, स्कूल में मर्डर
Sandeepलाइव हिन्दुस्तान,पटनाMon, 25 Sep 2023 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज अहम फैसले लिए गए। जिसमें मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। साथ ही आईजीआईएमएस पटना में मरीजों को दवा और चिकित्सीय सुविधा मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। जिसके बाद नीतीश कुमार सीधे लालू यादव से मिलने पहुंच गए। वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के विधानसभा प्रभारियों की टीम भंग कर दी है। दीनदयाल जयंती समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक कोई स्पेशल मीटिंग नहीं है। तेजस्वी यादव कल बाहर जा रहे हैं, इसलिए बैठक आज बुलाई है। वहीं दीनदयाल की जयंती का विरोध करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हमने कभी जयंती का विरोध नहीं किया।  25 सितंबर 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए

कैबिनेट मीटिंग के बाद अचानक राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, लालू से की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद से मुलाकात की। इससे पहले कल रविवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पर लालू से मिलने के लिए गए थें, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो कल राजगीर के लिए रवाना हो गए थे, जिसकी वजह से नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी।अब पूरी खबर पढ़िए

 

नीतीश कैबिनेट: अल्पसंख्यक उद्यमी योजना में 5 लाख अनुदान, 5 लाख लोन देगी सरकार, IGIMS में इलाज-दवा फ्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में नौ एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके अनुसार प्रति लाभुक को पांच लाख रुपये अनुदान और पांच लाख का लोन राज्य सरकार देगी। कैबिनेट एक अन्य फैसले के अनुसार आईजीआईएमएस पटना में मरीजों को दवा और सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। अब पूरी खबर पढ़िए

 

सीएम नीतीश ने लिया बड़ा फैसला, विधानसभा प्रभारियों की टीम को भंग करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं। सोमवार को जेडीयू विधानसभा प्रभारियों के साथ हुई अहम बैठक में नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारियों की टीम को भंग करने का निर्देश दिया है। अब हर जिले में विधानसभा सीटों की संख्या के आधार पर प्रभारियों की पूरी टीम होगी। अकेले कोई व्यक्ति किसी एक विधानसभा सीट का प्रभारी नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा प्रभारी की जानकारी तो मुझे थी ही नहीं, इसकी कोई जरूरत नहीं है। जहां हम चुनाव ही नहीं लड़ते हैं, वहां पार्टी पदाधिकारी की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि अगर प्रभारी ही बनाना है तो जिला स्तर पर बनाइए।अब पूरी खबर पढ़िए

नाक रगड़ेंगे तब भी BJP का दरवाजा बंद रहेगा; नीतीश ने NDA में वापसी को फालतू बात कहा तो बोले सुशील मोदी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि अब नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया, चाहे वो अब नाक भी रगड़ लें। वैसे भी अब वो 2 वोट ट्रांसफर नहीं करा सकते, अब उनमें बचा ही क्या है। वो अब सियासी बोझ बन गए हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

कोई स्पेशल कैबिनेट मीटिंग नहीं है; नीतीश ने बताया क्यों तेजस्वी के कारण सोमवार को बुलाई गई है बैठक

आज होने वाली स्पेशल कैबिनेट मीटिंग की अटकलों को खुद सीएम नीतीश ने खारिज कर दिया। उन्होने कहा कि कोई स्पेशल कैबिनेट की बैठक नहीं है। वो तो तेजस्वी यादव मंगलवार को बाहर जा रहे हैं। इसलिए हमने आज यानी सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुला ली है। क्योंकि इनका रहना भी जरूरी है। दरअसल आज तेजस्वी यादव के साथ सीएम नीतीश कुमार पंडित दीन दयाल जयंती समारोह में पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने उनसे स्पेशल कैबिनेट मीटिंग को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में नीतीश ने बताया ये कोई स्पेशल मीटिंग नहीं बल्कि रूटीन बैठक है।अब पूरी खबर पढ़िए

दीनदयाल उपाध्याय पर माला चढ़ाने नहीं, RJD को डराने गए थे; गिरिराज सिंह ने नीतीश पर ऐसा क्यों कहा?

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। और कहा कि नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वो माला चढ़ाने नहीं बल्कि आरजेडी को डराने गए थे। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का मकसद दीनदयाल उपाध्याय पर माला चढ़ाना कम बल्कि महागठबंधन को डराना ज्यादा था कि अब तक मुझे संयोजक क्यों नहीं बनाए।अब पूरी खबर पढ़िए

पशु आहार से जुड़े तीन व्यापारी भाईयों के ठिकानों पर IT की रेड, दरभंगा समेत 5 शहरों में छापा

आयकर की टीम दरभंगा के दोनार स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पशु आहार से जुड़े व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। इससे जुड़े समस्तीपुर, पुणे व गुवाहाटी के ठिकानों पर भी अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के निशाने पर दरभंगा के अशोक महनसरिया, आनंद महनसरिया और राज कुमार महनसरिया जो तीनों भाई हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

नंगा कर पीटा, मुंह में किया पेशाब... महादलित महिला के साथ हुई दरिंदगी पर बोले नीतीश, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

पटना के खुसरूपुर में महादलित महिला के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी के साथ भी कोई अप्रिय घटना होती हैं तो निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब पूरी खबर पढ़िए

अररिया: स्कूल में लाश मिलने से हड़ंकप, 13 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, दोस्तों के साथ खेलने निकला था

अररिया के बथनाहा थाना क्षेत्र स्थित पथरदेवा मध्य विद्यालय के बरामदे पर सोमवार की सुबह खून से लथपथ  एक 13 वर्षीय  किशोर का शव मिलते ही  सनसनी फैल गई। आसपास खून के धब्बे बिखरे पड़े थे। शव देखकर लगता था कि किशोर की बेरहमी से हत्या की गई है। इधर शव मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक  मंटू कुमार पासवान  बगल के ही चकोरबा वार्ड संख्या 5 निवासी ताराचंद पासवान का बेटा था।

बिहार में गाड़ियों के अंग-अंग से निकल रही शराब, सीट के नीचे तो रोज मिलता था अब छत में मिला तहखाना

बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हो, और शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जारी है। बावजूद इसके शराब माफिया तस्करी के नए-नए हथकंड़े अपना रहे हैं। अब तक आपने गाड़ियों की सीट के नीचे या फिर गाड़ी के अंदर शराब छिपाने की घटना देखी होगी। लेकिन  किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बोलेरो गाड़ी की छत में तहखाना बनाकर शराप की बड़ी खेप छिपाई गई थी। अब पूरी खबर पढ़िए

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें