ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारBihar Top 10 News: यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिमांड 4 दिन और बढ़ी, बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी

Bihar Top 10 News: यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिमांड 4 दिन और बढ़ी, बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी

Bihar Top 10 News: तमिलनाडु में तथाकथित हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी मनीष कश्यप से पूछताछ करने के चार दिन का पुलिस रिमांड अवधि और बढ़ी। पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें-

Bihar Top 10 News: यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिमांड 4 दिन और बढ़ी, बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी
Jayesh Jetawatलाइव हिन्दुस्तान,पटनाThu, 23 Mar 2023 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Top 10 News: तमिलनाडु में तथाकथित हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप से पूछताछ करने के चार दिन का पुलिस रिमांड अवधि और बढ़ाई गई। अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी की रहने वाली एक मां ने बेटे का अपहरण करवाने के बाद उसकी हत्या करवा दी। बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को विद्युक नियामक आयोग ने तगड़ा झटका दिया है। राज्य में बिजली बिल महंगा हो गया है। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। वे संजय जायसवाल की जगह लेंगे। गुरुवार 23 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

मनीष कश्यप की रिमांड बढ़ी, ईओयू की हिरासत में 4 दिन और रहेगा यूट्यूबर
तमिलनाडु में तथाकथित हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप से पूछताछ करने के चार दिन का पुलिस रिमांड अवधि और बढ़ाई गई। एक दिन के पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मनीष कश्यप को पटना सिविल कोर्ट स्थित आर्थिक अपराध की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने मनीष कश्यप को चार दिन के रिमांड पर भेजने का आदेश जारी किया। पढ़ें पूरी खबर

अररिया में मां ने कराई बेटे की हत्या, मृतक की गर्भवती पत्नी ने खोला राज
रिश्ते को कलंकित करने व संवेदना को झकझोरने वाली एक बड़ी खबर अररिया जिले के फारबिसगंज से आई है। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी की रहने वाली एक मां ने बेटे का अपहरण करवाने के बाद उसकी हत्या करवा दी। मृतक सुमन यादव की पत्नी रुपा देवी ने अपनी सास सहित छह लोगों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मां रेणु देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

राम के साथ है लव-कुश समाज, लालू-नीतीश का युग खत्म; प्रदेश BJP अध्यक्ष बनते ही सम्राट चौधरी की हुंकार
बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई है। लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले उन्हें बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने महागठबंधन और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि बिहार से अब लालू-नीतीश युग खत्म हो गया है। और देश की जनता का भरोसा सिर्फ पीएम मोदी पर है। पूरी खबर पढ़ें

डबल होगी डॉक्टर-नर्स की ड्यूटी, PHC में भी दो शिफ्ट OPD, गृह जिले में तैनाती भी देंगे; तेजस्वी यादव का ऐलान
बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को विधान परिषद में कहा पीएचसी में भी दो पाली की ओपीडी होगी। एएनएम और डॉक्टरों को गृह जिले में तैनाती की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस में बदलाव किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ
बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को विद्युक नियामक आयोग ने तगड़ा झटका दिया है। राज्य में बिजली बिल महंगा हो गया है। आयोग ने बिजली की दरों में 24.01 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला सुनाया है। यानी कि अब बिजली उपभोक्ताओं को सवा गुना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इसके साथ ही बिजली बिल के फिक्स्ड चार्ज में भी दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि बिजली कंपनियों ने 53.62 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।पूरी खबर पढ़ें

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी
बीजेपी ने बिहार में सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। इस पद से संजय जायसवाल की छुट्टी हो गई है। अब सम्राट चौधरी राज्य में पार्टी की कमान संभालेंगे। वे अभी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं। पूरी खबर पढ़ें।

मनीष कश्यप की रिहाई के लिए बिहार में बंद, कई जगहों पर सड़क जाम
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो चलाने के आरोप में गिरफ्तारी यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों ने आज बिहार बंद बुलाया है। बेतिया, औरंगाबाद, भोजपुर, गया समेत अन्य जिलों में सड़कें जाम की गई हैं। बेतिया में पुलिस अलर्ट पर है। सुबह से ही विभिन्न इलाकों में पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। पूरी खबर पढ़ें

बिहार दिवस : पटना में आज भी रंगारंग कार्यक्रम
बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन पटना के गांधी मैदान में लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगी। इसके बाद इंडियन ओशियन बैंड की प्रस्तुति होगी। वहीं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मशहूर गजल गायक तलत अजीज का कार्यक्रम है। इसके बाद नियाजी ब्रदर्स का कव्वाली प्रोग्राम होगा। रवींद्र भवन में भी शाम के वक्त मुशायरा आयोजित किया गया है। 

रोहतास में हनुमान मंदिर के महंत की बेरहमी से हत्या
रोहतास जिले में एक बुजुर्ग महंत की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। अपराधियों ने मंगलवार रात बिक्रमगंज के शिव सरोवर स्थित हनुमान मंदिर के पास ठाकुरबाड़ी के करीब 90 वर्षीय वृद्ध महंत यदु साधु की नृशंस हत्या कर दी। हत्यारों मानवता की हद पार कर दी। उन्होंने सबसे पहले बुजुर्ग महंत की दोनों आंखे फोड़ीं। इसके चलते वे अपराधियों को पहचान नहीं सके। इसके बाद महंत से बुरी तरह मारपीट कर गुप्तांग में ऐसी चोट पहुंचाई की वे अचेत हो गए और अधमरा हालत छोड़कर भाग निकले। पूरी खबर पढ़ें

पैसों के विवाद में ममेरे भाई ने युवक के सीने में उतार दी 4 गोलियां
पटना के खुसरुपुर इलाके के इशोपुर गांव में पैसों के लेनदेन में ममरे भाई ने ही युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। और शव को पंचपुला रेलवे लाइन के किनारे खेत में फेंक कर फरार हो गया। मृतक की पहचान 26 साल के नीतीश कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी ने युवक को चार गोलियां मारी थीं। पूरी खबर पढ़ें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें