ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारBihar Top 10 News: बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी, टॉप पर लड़कियां, जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान

Bihar Top 10 News: बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी, टॉप पर लड़कियां, जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान

Bihar Top 10 News Today: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने जारी किया। आर्ट्स में 82.74%, साइंस स्ट्रीम में 83.93 %, छात्र पास हुए

Bihar Top 10 News: बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी, टॉप पर लड़कियां, जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान
Sudhir Kumarलाइव हिंदुस्तान,पटनाTue, 21 Mar 2023 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

Bihar Top 10 News Today:  बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है. कुल 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आर्ट्स में 82.74 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83.93 छात्र, कॉमर्स में 93.35 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मंगलवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है। जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष समेत 22 महासचिव, 7 सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है। बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व आईएएस केपी रमैया को भगोड़ा घोषित किया है। कुर्की जब्ती नहीं करने के लिए अनुसंधानक पर अदालत ने नाराजगी जताई है। मंगलवावार 21 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें- 

बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी, साइंस में आयुषी, आर्ट्स में महानिशा और कॉमर्स में सौम्या रहीं टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने जारी किया। आर्ट्स में 82.74 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83.93 छात्र, कॉमर्स में 93.35 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। कॉमर्स में छात्र और छात्रा संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं। साइंस स्ट्रीम में कुल 8 टॉपर में चार छात्राएं रहीं। वहीं आर्ट्स में 8 टॉपर में 5 छात्राएं रहीं। और कॉमर्स में टॉप 13 में 11 छात्राएं रहीं। विज्ञान में आयुषी नंदन ने टॉप किया, आर्ट्स में पूर्णिया की महानिशा टॉपर बनी हैं और  कॉमर्स में सौम्या और रजनीश टॉपर बने हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार भी परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित रही। कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए गए थे जिनकी मदद से बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

JDU में केसी त्यागी की छुट्टी; ललन सिंह ने 22 महासचिव, 7 सचिव बनाए; सबकी भागीदारी वाली टीम का संदेश

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मंगलवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है। जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष समेत 22 महासचिव, 7 सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पदाधिकारियों की नामवार सूची जारी की है। मंगनी लाल मंडल को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. नई कमिटी में 22 नेताओं को महासचिव बनाया गया है। जिसमें रामनाथ ठाकुर,अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी , आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्मा शामिल हैं। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का नाम इस लिस्ट में नहीं है। अब पूरी खबर पढ़िए

पटना के तुषार अपहरण-हत्या कांड की CBI जांच हो, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने की मांग

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा के छात्र तुषार अपहरण हत्याकांड का मामला मंगलवार को फिर से बिहार विधानसभा के बजट सत्र में उठाया गया।  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने  मामला सदन के समक्ष रखा नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की।  उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अब पूरी खबर पढ़ें

10 दिन के अंदर किसानों के खाते में ओला-बारिश से फसल नुकसान का मुआवजा भेजेगी सरकार, नीतीश के मंत्री का बयान

बिहार में बीते चार दिनों से हो रही बेमौसम बरसात, आंधी और ओला वृष्टि ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। सबसे ज्यादा मौसम की मार मक्का, रबी की फसलों, प्याज, आम और लीची पर पड़ी है। कृषि विभाग नुकसान के आंकलन में जुटा हुआ है। जिलों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। अब तक 4 जिलों से विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। किसानों की फसल बर्बादा का मुद्दा बिहार विधानसभा में भी उठा। कृषि मंत्री सर्वजीत ने भरोसा दिलाया है कि 7-10 दिनों के भीतर किसानों के खाते में मदद भेजी जाएगी। अब पढ़िए पूरी खबर

पटना जंक्शन अश्लील वीडियो मामले में एक और FIR, कंपनी का करार रद्द, तीन टीमें कर रहीं जांच

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्मों पर अश्लील विडियो के प्रसारण मामले में संबंधित एजेंसी दत्ता स्टूडियो प्राइवेट कंपनी लिमिटेड पर दूसरी एफआईआर भी दर्ज हो गई है। सोमवार को राजकीय रेल पुलिस थाना पटना में आईटी एक्ट के तहत एजेंसी पर केस हुआ। यात्रियों को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर रेलवे बोर्ड ने भी कड़ी कार्रवाई करते रेल मुख्यालय हाजीपुर को सूचित करने का निर्देश दिया है अब पूरी खबर पढ़िए

Bihar Crime:   हेलो... मैं नवादा जेल से जेलर बोल रहा हूं; ऐसे कॉल से रहें सावधान, वजह जानें 

मैं नवादा मंडल कारा से जेलर बोल रहा हूं। जेल में बंद आपके परिजन की हालत बहुत सीरियस है। उसे ब्लड की आवश्यक्ता है। जल्दी से रुपये भेजिये। देर होने पर उसकी जान जा सकती है। ये वाकया सोमवार का है। साइबर अपराधियों ने अपराध करने का नया तरीका खोज निकाला और मंडल कारा के दो बंदियों के परिजनों को फोन कर उनसे कुल 42 हजार 220 रुपये ठग लिये। ताजा घटना का शिकार कृषि विभाग का एक कर्मी हुआ। दिलीप कुमार सिरदला के रहने वाले हैं व वर्तमान में उसी प्रखंड में पोस्टेड भी हैं। उनका भाई दिलीप दास मंडल कारा में एक मामले में पिछले 40 दिनों से बंद है। साइबर ठगों ने फोन पर उसके भाई की हालत सीरियस बता कर तीन बार में 35 हजार रुपये ठग लिये। पूरी खबर पढ़ें।

सृजन घोटाला: पूर्व IAS केपी रमैया, अमित व रजनी प्रिया भगोड़ा घोषित, CBI नहीं कर सकी अरेस्ट

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है। भगोड़ो घोषित पूर्व आईएएस केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया को सीबीआई गिरफ्तार करने में असफल रही है। 

सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 फरवरी को भागलपुर के पूर्व जिलाधिकारी केपी रमैया और घोटाले की किंगपिंग रही मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया की गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी करने का निर्देश दिया था।  अब पूरी खबर पढ़ें।

Good News:  सभी पंचायतों में खुलेंगी बैंक शाखाएं, बीजेपी के सवाल पर नीतीश सरकार ने किया कई बड़े ऐलान

बिहार की सभी पंचायतों में बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में इसकी घोषणा की। भाजपा के जनक सिंह ने सारण के इशुआपुर प्रखंड में निपनियां व सहवां बाजार में बैंक की शाखा खोलने की मांग की थी। इस पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार की योजना है कि सभी पंचायतों में बैंक की शाखा खुले। इसके लिए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में लगातार मांग की जाती है। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहारः बच्चे की शरारत पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, सास से था विवाद, घर से निकली दो लाश

बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चे की शरारत में एक परिवार तबाह हो गया। घर से एक साथ दो लाश निकली तो गांव वाले सन्न रह गए। मरने वाले मां और  छह साल का बेटा हैं। घर में जिंदा बची तीन साल की बेटी के आंसू थम नहीं रहे। घर के सभी पुरुष सदस्य मजदूरी के लिए बाहर हैं। घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। जिले के मीनापुर थाने के बेलाहीलक्ष्छी गांव में एक महिला व उसके पुत्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत शनिवार रात को हुई और पुलिस को रविवार शाम में घटना की जानकारी हुई। सोमवार को दोनों मां-बेटे के शवों का पोस्टमार्टम हुआ। प्रारंभिक छानबीन के बाद पुलिस ने पारिवारिक कलह में बेटे को जहर देने के बाद महिला के आत्महत्या करने की बात बतायी है। पूरी खबर पढ़ें।

जेडीयू में सिर्फ साइन बोर्ड बचा, अंदर से सब खाली; उपेंद्र कुशवाहा का दावा, नीतीश पर बोला हमला

राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से जेडीयू और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। विरासत बचाओ नमन यात्रा के दौरान कुर्था पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू में सिर्फ साइन बोर्ड बचा है, अंदर से सब खाली है। अब दुनिया की कोई भी हस्ती इस पार्टी को डूबने से नहीं बचा सकती है। कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि फिर से बिहार में जंगलराज बहाल कर दिया गया है, जिसका परिणाम है कि सूबे में आए दिन बलात्कार, अपहरण, चोरी और डकैती जैसी घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही है।  अब पूरी खबर पढ़ें।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें