Bihar Top 10 News: जितनी जल्दी हो चुनाव उतना बढ़िया: नीतीश, मुजफ्फरपुर नाव हादसे में अबतक 7 शव बरामद, ठनका गिरने से 10 की मौत
Bihar Top 10 News: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जितनी जल्दी हो जाएं, उतना बढ़िया रहेगा। ठनका गिरने से राज्य के अलग-अलग जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई।

Bihar Top 10 News: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जितनी जल्दी हो जाएं, उतना बढ़िया रहेगा। बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। उनके सिर में चोट लगने से माइनर इंज्यूरी हुई है। बीजेपी केे राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी का पटना में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें वो बाल-बाल बच गए, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम उद्यम योजना के फंड का दुरुपयोग करने वाले लाभार्थियों पर कार्रवाई होगी। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नकली भविष्यवक्ता हैं, और जनता इस बार बीजेपी को जवाब देगी। औरंगाबाद में ठनका गिरने से अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मोतिहारी के अस्पताल में दो बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। बिहार में बारिश की बेरूखी जारी है। अगले हफ्ते तक बारिश की संभावना बेहद कम है। 18 सितंबर 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए
जल्द चुनाव पर बोले CM नीतीश, बिहार के साथ लोकसभा इलेक्शन भी जितनी जल्दी हो उतना बढ़िया
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जल्द चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने कहा कि बिहार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जितनी जल्दी हो जाए, उतना बढ़िया और अच्छा रहेगा। लोकसभा चुनाव कराना केंद्र सरकार का अधिकार है। लेकिन हम चुनाव के लिए हर वक्त तैयार हैं। वहीं नीतीश के साथ मौजूद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। और इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।
बेहतर इलाज के लिए CS आमिर सुबहानी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया, सिर में लगी थी चोट
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। उनके सिर में चोट लगने से माइनर इंज्यूरी हुई थी। इससे पहले वो पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया है। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान सीएम नीतीश ने भी अस्पताल जाकर उनका हाल जाना था।
नीतीश की साख खत्म, राबड़ी देवी ने 'बनिया' का अपमान किया; गिरिराज ने अमित शाह पर ओवैसी को भी लपेटा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह ने राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के साथ एआइएमआइएम के ओवैसी पर भी हमला किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अपना भरोसा खत्म कर चुके हैं वहीं राबड़ी देवी ने पूरे बनिया समाज को अपमानित किया है । केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने अभी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपने लोगों से रामचरितमानस और सनातन का अपमान करवा रहे हैं।अब पढ़िए पूरी खबर
भाजपा सांसद सतीश दुबे की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे MP, ड्राइवर-बॉडीगार्ड की हालत गंभीर
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें सांसद समेत 4 लोग घायल हो गए हैं। ड्राइवर और सांसद सतीश दुबे के बॉडीगार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सड़क हादसा गांधी सेतु पर हुआ। बताया जा रहा है कि कंटेनर से सांसद की गाड़ी टकराई थी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। खिड़की-दरवाजे सब चकनाचूर हो गए। इस दुर्घटना में सांसद सतीश दुबे बाल-बाल बच गए।अब पूरी खबर पढ़िए
परहेज भूल, लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप संग राजस्थानी जायके का उठाया लुफ्त, डिनर की तस्वीरें हुई वायरल
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रविवार को पटना के घुमर होटल में बेटे तेज प्रताप संग राजस्थानी थाली का स्वाद चखा। जिसकी तस्वीरें तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है, जिसपर फैंस ने परहेज की याद दिलाई।अब पूरी खबर पढ़िए
मुजफ्फरपुर नाव हादसा: सातवां शव बरामद, अभी भी 5 शवों की तलाश जारी
मुजफ्फरपुर भटगामा नाव हादसे के छठे दिन सोमवार को खोजी दल ने सातवां शव बरामद कर लिया है। शव की पहचान मधुरपट्टी निवासी जगदीश राय की 16 वर्षीय पुत्री बॉबी कुमारी के रूप में हुई है। बॉबी का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बलौर से बरामद हुआ है। इसके पहले रविवार को खोजी दल ने घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर समस्तीपुर के कनौजर घाट से एक शव बरामद किया था। भटगामा नाव हादसे में लापता 12 लोगों में से अबतक सात शव बरामद हो चुके हैं और लापता पांच लोगों की तलाश अभी जारी है।
सीएम उद्यमी योजना के फंड का दुरुपयोग करने पर होगा केस, 12 लाभार्थियों पर कसा शिकंजा, वसूली जाएगी रकम
बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली 10 लाख तक की राशि का दुरुपयोग करने पर अब केस दर्ज होगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिहार उद्योग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संदीप पुंडरीक ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। दरअसल बीते हफ्ते में राज्य के बेगूसराय, गया और दरभंगा जिले में जांच के दौरान ये पता चला है कि 12 लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मिली राशि का दुरुपयोग किया है। जिनसे अब रकम की वसूली होगी, और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।अब पूरी खबर पढ़िए
CM नीतीश के बाद ललन सिंह ने अमित शाह को घेरा, कहा- वो नकली भविष्यवक्ता हैं, जनता देगी करारा जवाब
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि अमित शाह नकली भविष्यवक्ता है। झंझारपुर रैली का जिक्र करते हुए कहा कि वो जनता से बार-बार ताली बजवा रहे थे, लेकिन फिर बहुत, कम लोग ताली बजा रहे थे। इन लोगों ने सिर्फ देश को बांटने का काम किया है। जनता सब देख रही है। और 2024 के चुनाव में करारा जवाब देगी। रविवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में ललन सिंह ये बयान दिया। अब पूरी खबर पढ़िए
औरंगाबाद में ठनका गिरने से पशु चरा रहे दो किशोर एक अधेड़ की मौत से मातम, अब तक 6 की मौत
औरंगाबाद में ठनका की चपेट में आने से तीन लोगों की एक साथ मौत हो गई। जिले के गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव में रविवार की शाम ठनका गिरा। उसकी चपेट में आने से गांव के दो किशोर की मौत हो गई है। मृतक रंजीत पासवान के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं रंजन ठाकुर के 15 वर्षीय रोहित कुमार गांव के बधार में भैंस चरा रहा था। तभी जोरों की बारिश के साथ ठनका गिरा जिससे दोनो किशोर बुरी तरह से जल गए। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में बारिश की बेरूखी, हफ्ते भर और सताएगी गर्मी, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार
बिहार में अगले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। हालांकि कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार जरूर है। इस बीच दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है। और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तरी बिहार के कई इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है।अब पूरी खबर पढ़िए
