Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Policemen trapped in lockdown will do duty in home district order issued

Bihar: लॉकडाउन में फंसे पुलिसवाले गृह जिला में करेंगे ड्यूटी, आदेश जारी

अवकाश पर गए पुलिसवाले जो लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में फंसे हैं उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए नायाब रास्ता निकाला है। जिस जिले में वह छुट्टी के दौरान फंसे हैं वहीं अब...

Malay Ojha पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Wed, 1 April 2020 02:58 PM
share Share
Follow Us on
Bihar: लॉकडाउन में फंसे पुलिसवाले गृह जिला में करेंगे ड्यूटी, आदेश जारी

अवकाश पर गए पुलिसवाले जो लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में फंसे हैं उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए नायाब रास्ता निकाला है। जिस जिले में वह छुट्टी के दौरान फंसे हैं वहीं अब ड्यूटी करेंगे। यह व्यवस्था लॉक डाउन के समाप्त होने तक जारी रहेगी। 

22 मार्च को जनता कफ्र्यू से पहले अवकाश पर गए कई पुलिस अफसर और जवान लॉक डाउन लागू होने के बाद फंस गए हैं। गाड़ियों की आवाजाही पर रोक के चलते ये अपनी तैनातीवाले जिलों में नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में जिनका अवकाश खत्म हो गया है और लॉक डाउन के चलते ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए हैं उनके लिए यह आदेश जारी किया गया है। जिस जिले में वह मौजूद हैं वहीं के पुलिस लाइन में उन्हें योगदान करने के आदेश दिए गए हैं। 

एसएसपी व एसपी तय करेंगे ड्यूटी
पुलिस लाइन में योगदान करने के बाद वहां के एसएसपी या एसपी यह तय करेंगे कि लॉक डाउन में फंसे पुलिसवालों से कहां और कौन सी ड्यूटी ली जाए। इसपर अमल भी शुरू कर दिया गया है। तैनातीवाले जिलों से उनके गृह जिले की पुलिस को नाम-पते के साथ पत्र लिखा गया है। पुलिस उनके घरों पर जाएगी और उन्हें आदेश की जानकारी देते हुए योगदान करने को कहेगी। इसके बाद वह उसी जिले में ड्यूटी करेंगे जहां उनका घर है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें