लॉरेंस गैंग के एक और गुर्गा बिहार पुलिस ने दबोचा, हथियार तस्करी के रैकेट का खुलासा, मास्टरमाइंड की तलाश
लॉरेंस विश्वनोई गैंग के एक और गुर्गो को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया है। इससे पहले बिहार पुलिस ने गैंग के दो लोगों को पकड़ा था। और हथियार तस्करी रैकेट का खुलासा किया था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तीसरे बदमाश दिनेश सिंह रावत को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया। उसे मांगलीयावास थाना क्षेत्र केसरपुर से गिरफ्तार कर एसटीएफ की मदद से गोपालगंज लाया गया। इससे पहले रविवार को चेकपोस्ट से गिरफ्तार गैंग के राजस्थान स्थित अजमेर के केशरपुरा थाने के बंगलियाबास के कमल रावत और मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने के बोआरी डीह के संतनु शिवम को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। गोपालगंज पुलिस के साथ बिहार एटीएस व एनआईए सहित कई सुरक्षा एजेंसियां भी गैंग के हथियार तस्करी के रैकेट की जांच में जुटी है। गुरुवार को बिहार एटीएस की टीम ने मामले की छानबीन की।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की छह टीमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड व दिल्ली के अलावा बिहार के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान सहित कई जिलों में छापेमारी कर रही है। झारखंड के कुख्यात अमन साहू को बेचने के लिए हथियार लाए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस तमाम तथ्यों की पड़ताल कर रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर नगालैंड के रजिस्ट्रेशन नंबर की बस से आस्ट्रिया में निर्मित चार ग्लॉक पिस्टल व आठ मैगजीन के साथ गिरफ्तार कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बिहार सहित देश के कई राज्यों में हथियार तस्करी के नेटवर्क की जानकारी दी है। हथियार तस्करों ने बरामद हथियार झारखंड के कुख्यात बदमाश अमन साहू द्वारा मंगाए जाने का खुलासा हुआ है।
अमन साहू से इनके तार जुड़े होने के पुख्ता सबूत भी पुलिस को हाथ लगे हैं। दोनों हथियार तस्करों ने बताया है कि वे लोग मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए पूर्व में रेकी भी की थी। पुलिस को इन दोनों जिले में गिरोह से कई बदमाशों के तार जुड़े होने की आशंका है। मुजफ्फरपुर से एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मैसेज भेजने वाले शख्स की तलाश में पुलिस?
एसपी बताया कि एक दिन पूर्व एक मीडियाकर्मी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक व्हाटसएप मैसेज आया था। मैसेज में अमन साहू के हथियार मंगाए जाने की बात लिखी थी। जिस नंबर से मैसेज किया गया है, उसे पुलिस खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार मैसेज करने वाले शख्स का नाम मयंक सिंह है। एसपी ने पुलिस को मैसेज भेजने की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मैसेज भेजने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कौन है अमन साहू?
झारखंड का कुख्यात बदमाश अमन साहू जेल में रहकर ही बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अपने शागिर्दों से अंजाम दिलवाता है। सूत्रों के अनुसार उसपर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कोल माइनिंग कंपनियों, बड़े व्यवसायियों और उद्योगपतियों को अपना निशाना बनाता है। झारखंड के एक जेल अधीक्षक को हत्या करने की धमकी उसी ने दी थी। फिलहाल वह जेल में बंद है।