Hindi NewsBihar NewsBihar PFI Connection NIA ATS raid in Patna Darbhanga raid on PFI destinations one suspect in custody
Bihar PFI Connection: पटना-दरभंगा में NIA का छापा, पीएफआई कनेक्शन में रेड;  एक संदिग्ध हिरासत में

Bihar PFI Connection: पटना-दरभंगा में NIA का छापा, पीएफआई कनेक्शन में रेड; एक संदिग्ध हिरासत में

संक्षेप: पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा में सुबह से ही जांच एजेंसी रेड कर रही हैं। दरभंगा में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। पिछले दिनों एनआईए, एटीएस और सीबीआई की जांच में कई खुलासे हुए थे।

Sun, 2 July 2023 10:51 AMSudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार के विभिन्न जिलों में पीएफआई कनेक्शन को लेकर रविवार को एनआईए की छापामारी कर रही है। एटीएस भी एनआई की कार्रवाई में  शामिल है। पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा में सुबह से ही जांच एजेंसी रेड कर रही हैं। दरभंगा में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। पिछले दिनों एनआईए, एटीएस और सीबीआई की जांच में बिहार में पीएफआई की गतिविधियों का खुलासा हुआ था। जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों को फिर से कुछ लीड मिली है जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के फुलवारी शरीफ में और दरभंगा के बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार में जांच एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है। पटना में इमारत-ए-शरिया के पास एक किताब की दुकान में छापेमारी की जा रही है। उस किताब के दुकानदार रियाजुद्दीन कासमी हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कई भाषाओं की धार्मिक किताबें खरीदी और बेची जाती है। एनआईए को आशंका है कि यहां से धार्मिक उन्माद फैलाने की गतिविधियां संचालित होती है।  हालांकि, जानकारी के मुताबिक अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक बरामद  नहीं किया जा सका है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला है कि आज सुबह से ही रेड किया जा रहा है। एनआईए की टीम रात 2:00 बजे ही पहुंच गई थी। रियाजुद्दीन अंसारी के घर पर भी छानबीन की गई है। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में ही पीएफआई के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था जिसमें संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

इधर दरभंगा के छोटकी बाजार स्थित एक संदिग्ध के ठिकाने पर एनआईए ने दबिश दी है। एटीएस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक वह पटना में रहकर पढ़ाई करता है। कुछ दिनों से दरभंगा में रह रहा है। उसकी गतिविधियों पर जांच एजेंसियों को संदेह था। इसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई  की जाएगी।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।