
Bihar PFI Connection: पटना-दरभंगा में NIA का छापा, पीएफआई कनेक्शन में रेड; एक संदिग्ध हिरासत में
संक्षेप: पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा में सुबह से ही जांच एजेंसी रेड कर रही हैं। दरभंगा में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। पिछले दिनों एनआईए, एटीएस और सीबीआई की जांच में कई खुलासे हुए थे।
बिहार के विभिन्न जिलों में पीएफआई कनेक्शन को लेकर रविवार को एनआईए की छापामारी कर रही है। एटीएस भी एनआई की कार्रवाई में शामिल है। पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा में सुबह से ही जांच एजेंसी रेड कर रही हैं। दरभंगा में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। पिछले दिनों एनआईए, एटीएस और सीबीआई की जांच में बिहार में पीएफआई की गतिविधियों का खुलासा हुआ था। जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों को फिर से कुछ लीड मिली है जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के फुलवारी शरीफ में और दरभंगा के बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार में जांच एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है। पटना में इमारत-ए-शरिया के पास एक किताब की दुकान में छापेमारी की जा रही है। उस किताब के दुकानदार रियाजुद्दीन कासमी हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कई भाषाओं की धार्मिक किताबें खरीदी और बेची जाती है। एनआईए को आशंका है कि यहां से धार्मिक उन्माद फैलाने की गतिविधियां संचालित होती है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं किया जा सका है।

स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला है कि आज सुबह से ही रेड किया जा रहा है। एनआईए की टीम रात 2:00 बजे ही पहुंच गई थी। रियाजुद्दीन अंसारी के घर पर भी छानबीन की गई है। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में ही पीएफआई के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था जिसमें संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
इधर दरभंगा के छोटकी बाजार स्थित एक संदिग्ध के ठिकाने पर एनआईए ने दबिश दी है। एटीएस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक वह पटना में रहकर पढ़ाई करता है। कुछ दिनों से दरभंगा में रह रहा है। उसकी गतिविधियों पर जांच एजेंसियों को संदेह था। इसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





