ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारBihar MLC Chunav: यूपी के बाद बिहार में मुकेश सहनी ने लिया पंगा, सात सीटों पर बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, जदयू को समर्थन

Bihar MLC Chunav: यूपी के बाद बिहार में मुकेश सहनी ने लिया पंगा, सात सीटों पर बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, जदयू को समर्थन

बिहार के स्थानीय निकाय कोटे से हो रहे 24 सीटों पर बिहार विधान परिषद चुनाव में वीआईपी ने एनडीए को 15 सीटों पर समर्थन देने का एलान किया है। इसमें पार्टी 11 सीटों पर जदयू को समर्थन देगी। जदयू इतनी ही...

Bihar MLC Chunav: यूपी के बाद बिहार में मुकेश सहनी ने लिया पंगा, सात सीटों पर बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, जदयू को समर्थन
Sneha Baluniहिन्दुस्तान ब्यूरो,पटनाMon, 14 Mar 2022 10:06 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार के स्थानीय निकाय कोटे से हो रहे 24 सीटों पर बिहार विधान परिषद चुनाव में वीआईपी ने एनडीए को 15 सीटों पर समर्थन देने का एलान किया है। इसमें पार्टी 11 सीटों पर जदयू को समर्थन देगी। जदयू इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, भाजपा को तीन सीटों पर वीआईपी का समर्थन रहेगा, जबकि एक सीट पर चुनाव लड़ रही रालोजपा को भी वीआईपी समर्थन देगी। बाकी नौ सीटों पर पार्टी खुद चुनाव लड़ेगी।

वीआईपी ने स्थानीय निकाय कोटे से हो रहे विप चुनाव में सात उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को कर दी। इन सीटों में समस्तीपुर से आदर्श कुमार, बेगूसराय-खगड़िया से जय राम सहनी, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से चंदन कुमार, सारण से बालमुकुंद चौहान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, रोहतास-कैमूर से गोविंद बिंद, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज से श्यामानंद सिंह तो दरभंगा से बैद्यनाथ सहनी को उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि पार्टी ने जिन सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उन सभी पर भाजपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। उधर, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि दो और सीटों पर पार्टी जल्द उम्मीदवार की घोषणा करेगी। बाकी 15 सीटों पर वीआईपी ने एनडीए के प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण से निर्दलीय महेश्वर सिंह और सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान को वीआईपी का समर्थन रहेगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े